मुंबई: अमृता राव (Amrita Rao) और ईशा देओल (Esha Deol) दोनों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है. दोनों ही एक्ट्रेसेस ने ठीक-ठाक फिल्में करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली. अमृता और ईशा के बीच एक बार ऐसा झगड़ा हुआ था कि हाथापाई की नौबत आ गई थी. इनके इस झगड़े को फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर मौजूद लोग भूल नहीं पाते हैं.
एक्टर्स के बीच टशन, लड़ाई-झगड़े के अनगिनत किस्से हैं. मायानगरी में चमक दमक वाली दुनिया में एक दूसरे से कंपटीशन भी बहुत है. कई एक्ट्रेसेस के बीच की कैट फाइट तो लंबे समय तक जारी रही,कुछ की थोड़े समय बाद दोस्ती हो गई. एक बार तो ईशा देओल और अमृता राव के बीच इनती बुरी लड़ाई हुई कि ईशा ने आव न देखा ताव एक झापड़ अमृता को रसीद कर दिया था.
अमृता ने ईशा को दी गाली तो जड़ा थप्पड़
मामला साल 2005 का है. इंद्र कुमार की फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म में अमृता राव, ईशा देओल, विवेक ओबेरॉय और फरदीन खान की जोड़ी है. शूटिंग के दौरान अमृता और ईशा की बनती नहीं थी, दोनों के बीच नोकझोंक चलती रहती थी. एक दिन सेट पर पैकअप हो गया तो किसी बात पर अमृता राव ने फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार के सामने ही ईशा देओल को गाली दे दी. धर्मेंद्र की बेटी का खून खौल उठा और उसने अमृता को एक झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के समय सेट पर फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय भी मौजूद थे.
अमृता ने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें ब्लॉकबस्टर सफलता नहीं मिली.
ईशा ने सेल्फ रिस्पेक्ट में मारा था झापड़
ईशा देओल को अपने इस कदम का कोई अफसोस नहीं रहा. एक बार मीडिया को इंटरव्यू देते समय जब ईशा से इस घटना का जिक्र किया गया तो ईशा ने कहा मैं उस वक्त काफी गुस्से में थी. अपने सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए मैंने अमृता को झापड़ मारा था, मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है, उन्होंने जैसा व्यवहार मेरे साथ किया था, उसके लिए वह ऐसा डिजर्व करती थीं.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
अमृता ने मांग ली थी माफी
ईशा ने आगे बताया था कि बाद में अमृता राव को अपनी गलती का एहसास हुआ तो मुझसे माफी भी मांगी. इसके बाद हम दोनों के बीच सब ठीक है. ईशा और अमृता इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amrita rao, Entertainment Throwback, Esha deol, Fardeen Khan, Vivek oberoi
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 17:23 IST