मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन तनिषा मुखर्जी कजिन और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तीनों को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. इसके साथ काजोल ने रानी की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway) देखी और रिव्यू दिया. उन्होंने फिल्म को ‘मस्ट-सी’ यानी जरूर देखने वाली फिल्म बताया है. तस्वीर में रानी और काजोल के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखी जा सकती है. लेकिन एक वक्त था जब दोनों एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते थे. इतना ही नहीं काजोल ने रानी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ निकलवाने की कोशिश की.

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने जब बॉलीवुड में एंट्री की, काजोल तब तक बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं. काजोल और रानी चचेरे बहने हैं. दोनों के पिता शोमू मुखर्जी और राम मुखर्जी चचेरे भाई थे. लोगों को लगा था कि काजोल कजिन रानी की मदद करेंगी और इंडस्ट्री में उनको गाइड करेंगी. लेकिन ऐस कभी नहीं हुआ. बल्कि काजोल ने उनके रास्ते में रोड़े अटकाए.

काजोल और रानी मुखर्जी (Kajol Rani Mukerji Rift) के बीच जो मनमुटाव था, उसकी वजह दोनों की फैमिली में सालों से चले आ रहे प्रॉपर्टी विवाद था. दोनों के बीच टकराव उस वक्त और बढ़ गया जब यशराज फिल्म्स और स्वर्गीय यश चोपड़ा की पसंदीदा एक्ट्रेस काजोल की जगह रानी मुखर्जी ने ले ली. यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा के बोर्ड में आने के बाद रानी मुखर्जी यशराज फिल्म्स की नई पसंदीदा एक्ट्रेस बन गई थीं.

काजोल ने की रानी मुखर्जी को फिल्म से निकलवाने की कोशिश

आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) रानी के प्यार में पागल थे. इससे रानी मुखर्जी और काजोल के बीच बात और बढ़ गई. जब करण जौहर ने अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काजोल और शाहरुख के साथ रानी को कास्ट किया, तो यह काजोल को अच्छा नहीं लगा, यहां तक कि उन्होंने करण पर रानी की जगह किसी और एक्ट्रेस को लेने का दबाव भी डाला.

काजोल, करण जौहर से भी हो गई थीं नाराज

करण जौहर (Karan Johar)  को फिल्म में रानी मुखर्जी को कास्ट करने की सलाह आदित्य चोपड़ा ने दी थी. इसलिए करण, ‘रानी को कुछ-कुछ होता है’  में लेने से मना नहीं कर पाए. काजोल भी नाराज हुईं फिर भी उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ काम किया. यह पहली और आखिरी फिल्म थी, जब दोनों ने साथ में काम किया. रानी मुखर्जी ने बाद में आदित्य चोपड़ा से इटली में गुपचुप शादी कर ली. जब मुंबई में रिसेप्शन हुआ पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ लेकिन काजोल और उनकी फैमिली से कोई नहीं आया.

काजोल बहन तनिषा मुखर्जी और कजिन रानी मुखर्जी के साथ. (फोटो साभारः Instagram @Kajol)

काजोल और रानी मुखर्जी के बीच बढ़ी नजदीकियां

लेकिन धीरे-धीरे चीजें सामान्य होती गईं. साल 2008 में काजोल के पिता शोमू मुखर्जी का निधन हुआ और साल 2017 में रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन हुआ. इस बीच रानी और काजोल दुर्गा पूजा पंडालों में साथ दिखने लगे और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. अब दोनों नवरात्रि के मौके पर साथ दिखाई देते हैं.

Tags: Kajol Devgn, Rani mukerji



Source link

Previous articleWeight-loss: Are injections the answer to tackling obesity?
Next articleCar-charging and dog hotels: Seven perks to lure you to the office

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here