मुंबई. Khesri Lal Yadav Kajal Raghwani Song: भोजपुरी इंडस्ट्री टॉप एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesri Lal Yadav)  और काजल राघवानी को जोड़ी को ऑडियंस खूब पसंद करती है. दोनों की फिल्म हो या म्यूजिक वीडियो लोग बहुज मजे से देखते हैं. काजल और खेसारी के गानों को लॉन्च होते ही लाखों व्यूज मिल जाते हैं. इतना ही नहीं उनके गाने यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंड लिस्ट में टॉप पर रहते हैं. इन दिनों दोनों काजल और खेसारी का एक सुपर रोमांटिक गाना खूब सुना जा रहा है. इस गाने को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी और काजल की रोमांटिक केमेस्ट्री से भरा हुआ है. गाने का नाम ‘मुस्कि मार के जे बोला ला करेजउ’ है.

‘मुस्कि मार के जे बोला ला करेजउ’ में काजल राघवानी (Kajal Raghwani Song) और खेसारी लाल यादव का धांसू डांस देखने को मिल रहा है. काजल का साड़ी लुक बेहद प्यारा लग रहा है. देसी लुक काजल लोगों का दिल जीत रही हैं. काजल साड़ी में बेहद सुंदर और प्यारी दिख रही हैं. वहीं, खेसारी भी काजल संग शानदार जुगलबंदी करते दिख रहे हैं. वह उनके साथ जमकर नाच रहे हैं.

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भी हमेशा की तरह बेहद प्यारी लग रही है. काजल-खेसारी के इस गाने ‘मुस्कि मार के जे बोला ला करेजउ’ को 45 मिलियन से ज्यादा यानी साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी और काजल पर फिल्माए गए इस गाने को प्रियंका सिंह और खुद खेसारी ने गाया है. इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने कंपोज किया है.

” isDesktop=”true” id=”5584501″ >

यह सुपरहिट गाना साल 2018 में आई फिल्म ‘मैं सहरा बांध के आऊंगा’ का है. इस फिल्म को भोजपुरिया जवार ने बहुत पसंद किया था और भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर इसने धमाल मचाया हुआ था. इस गाने के व्यूज के हिसाब से आप इस फिल्म की सक्सेस का भी अंदाजा लगा सकते हैं. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को फिल्म में खूब पसंद किया गया.

Tags: Kajal Raghwani, Khesari lal yadav



Source link

Previous articleDalljiet Kaur ने शादी के बाद पति संग हनीमून से शेयर की पहली सेल्फी
Next articleFormer Memphis police supervisor in Tyre Nichols’ death retired with benefits before he could be fired

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here