नई दिल्ली: ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर जल्द ही एक नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजेंगी. इशिता दत्ता को हाल में पैपराजी ने बेबी बंप के साथ स्पॉट किया. एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की और बेबी बंप के साथ फोटोज खिंचवाईं. दिलचस्प बात यह है कि एक्ट्रेस ने अब तक ऑफिशियली अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताया है.
मुंबई एयरपोर्ट पर जब पैपराजी ने इशिता दत्ता को स्पॉट किया, तो वे उन्हें फॉलो करने लगे. एक्ट्रेस ने पैपराजी को निराश नहीं किया और रुक कर उन्हें तस्वीरों और वीडियोज के लिए पोज दिए. स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में इशिता दत्ता के मां बनने की जानकारी दी है. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें वीडियो पर कमेंट करके शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इशिता दत्ता फिल्म ‘दृश्यम 2’ से लोकप्रिय हुईं. (फोटो साभार: [email protected])
इशिता की दो साल पहले जब प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आई थीं, तब उन्होंने सामने आकर इनका खंडन किया था. एक्ट्रेस को ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन की बेटी के रोल में देखा गया था, जिसमें उनके अलावा श्रिया सरन, तब्बू और अक्षय खन्ना ने खास रोल निभाया है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 15:10 IST