नई दिल्ली: ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर जल्द ही एक नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजेंगी. इशिता दत्ता को हाल में पैपराजी ने बेबी बंप के साथ स्पॉट किया. एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की और बेबी बंप के साथ फोटोज खिंचवाईं. दिलचस्प बात यह है कि एक्ट्रेस ने अब तक ऑफिशियली अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताया है.

मुंबई एयरपोर्ट पर जब पैपराजी ने इशिता दत्ता को स्पॉट किया, तो वे उन्हें फॉलो करने लगे. एक्ट्रेस ने पैपराजी को निराश नहीं किया और रुक कर उन्हें तस्वीरों और वीडियोज के लिए पोज दिए. स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में इशिता दत्ता के मां बनने की जानकारी दी है. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें वीडियो पर कमेंट करके शुभकामनाएं दे रहे हैं.

इशिता दत्ता फिल्म ‘दृश्यम 2’ से लोकप्रिय हुईं. (फोटो साभार: [email protected])

इशिता की दो साल पहले जब प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आई थीं, तब उन्होंने सामने आकर इनका खंडन किया था. एक्ट्रेस को ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन की बेटी के रोल में देखा गया था, जिसमें उनके अलावा श्रिया सरन, तब्बू और अक्षय खन्ना ने खास रोल निभाया है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.

Tags: Actress, Pregnancy





Source link

Previous articleTCS, Infosys Have Highest Exposure to US Regional Banks, Says JP Morgan
Next articleFoldable iPhone May Be Able to Protect Its Display From Drops, Suggests Patent

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here