नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार्स राजकुमार (Raaj Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) आज भले ही हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन दोनों से जुड़े किस्से आज भी हमारे बीच फेमस हैं. ये दोनों ही सितारे अपने रुतबे और एक्टिंग और एटीट्यूट के लिए फेमस थे. आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर से एक्टर बने राजकुमार ने 26 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में अपना पैर रखा दिया था. उनकी पहली फिल्म ‘रंगीली’ थी जो साल 1952 रिलीज हुई थी. उसके बाद उन्होंने ‘मदर इंडिया’, ‘हमराज’ और ‘हीर रांझा’ जैसी करीब 70 फिल्मों में अभिनय किया. राज कुमार की गिनती अपने समय के सुपरस्टार्स में की जाती है. राजकुमार आउटसाइडर थे जबकि राज कपूर को विरासत में एक्टिंग मिली थी. वह दिवंगत एक्टर पृथ्वी राज कपूर के बेटे थे. राज कपूर की पहली फिल्म ‘इंकलाब’ थी. जब फिल्म आई तो उस समय राज कपूर की 11 साल के थे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि राजकुमार और राज कपूर हिन्दी सिनेमा के मोस्ट हैंडसम, मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते थे. दोनों की कद काठी और एक्टिंग-एक्प्रेशन, डायलॉग डिलीवरी देख हर कोई उन पर फिदा था. हालांकि दोनों की आपस में नहीं बनती थी. दोनों की दुश्मनी फिल्मों के साथ ही साथ वास्तविक जीवन में दिखती थी. आज हम आपको जो किस्सा बताने जा रहे हैं वह बॉलीवुड के खलनायक प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) के शादी की पार्टी के दौरान का है. जिसमें प्रेम ने अपने साढू राज कपूर और अपने दोस्त राज कुमार दोनों को इनवाइट किया था.

आपको बता दें कि प्रेम चोपड़ा और राज कपूर रिश्ते में साढू लगते थे. राज कपूर की वाइफ कृष्णा कपूर की छोटी बहन उमा की शादी प्रेम चोपड़ा के साथ हुई थी. मजेदार बात ये है कि इस शादी को खुद राज कपूर ने ही करवाई थी.

राज कुमार को कहा हत्यारा
कपूर खानदान का रिश्तेदार बनने के बाद यानी उमा संग शादी के बाद जब प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड सितारों के लिए पार्टी रखी तब पार्टी तो, उसमें बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. पार्टी में कपूर खानदान के अलावा राज कुमार और कई नामचीन सितारे पार्टी को एन्जॉय कर रहे थे. इसी बीच राज कपूर और राजकपूर आपस में भीड़ गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पार्टी शबाब पर थी, तो शायद राज साहब ने कुछ ज्यादा ही शराब पी ली और जब उनकी नजर पार्टी में मौजूद राज कुमार पर पड़ी. वह धीरे-धीरे उनके पास गए और उनसे कहने लगे कि ‘तुम एक हत्यारे हो.’ राजकपूर की इस बात को पहले तो राजकुमार ने इग्नोर किया लेकिन राज ने फिर वही दोहराया. फिर जवाब देते हुए राज कुमार ने कहा, ‘ हां बेशक मैं एक हत्यारा हूं, लेकिन मैं कभी तुम्हारे पास काम मांगने नहीं गया, बल्कि वो तुम ही हो जो मेरे पास आए.’ रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों सितारों की जब आपस में काफी कहा सुनी होने करने लगी तो प्रेम चोपड़ा आए और बीच बचाव किया. वहीं बाकि सितारों ने दोनों को शांत करवा कर अलग किया.

इसलिए किया था टोंट
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राज कुमार एक्टर बनने से पहले सब इंस्पेक्टर थे और वह मुबंई में ही कार्यरत थे. जब उन्हें फिल्म का ऑफर मिला तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और फिल्म का ऑफर मंजूर कर लिया था. कहा जाता है कि जब राजकुमार मुंबई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे, तो एक मर्डर केस में उनका नाम काफी उछला था. इसके बाद ही उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और फिल्मों में आ गए. राजकपूर इस कहानी को जानते थे और नशे की हालत में उन्होंने राजकुमार को यही ताना मारा था जो उन्हें काफी खल गई थी.

35 की उम्र में इन अभिनेत्रियों को हुई टेंशन, मां बनने के लिए किया एडवांस प्लान

‘मेरा नाम जोकर’ किया रिजेक्ट
आपको एक गजब बात ये भी बता दें कि जब राज कुमार फिल्मों में नाम कमा रहे थे और दुनिया उनकी एक्टिंग की मुरीद बन गई थी. तब राज कपूर एक्टर के साथ ही फिल्मों को प्रोड्यूस करने और फिल्में बनाने की भी जिम्मेदारी संभाल रखा था. कहा जाता है कि जब राज कपूर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ बना रहे थे. तब उन्होंने यह फिल्म राजकुमार को ऑफर की थी. राजकुमार के लिए राजकपूर ने एक जादूगर का रोल रखा लेकिन राजकुमार ने इस फिल्म को करने के मना कर दिया था.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Entertainment Throwback, Raj kapoor



Source link

Previous articleBMC signs MoU with University of Notre Dame to facilitate the research for studies of flooding and sea level r
Next article6 Foods To Avoid On A Road Trip To Hill Stations

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here