प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) कोर्ट को बताते हुए शिक्षा घोटाले दक्षिण सिनेमा के बड़े निवेश का जिक्र किया है. ED के अनुसार, पश्चिम बंगाल में विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में करोड़ों रुपये के घोटाले की आय का एक बड़ा हिस्सा टॉलीवुड फिल्म उद्योग में निवेश किया गया था. ईडी काउंसिल के वकील ने कोर्ट को बताया कि निष्कासित और गिरफ्तार युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष (TM Leader Kuntan Ghosh) के दो बैंक खातों से टॉलीवुड के कई स्टार्स को 6.50 करोड़ रुपए तक का अमाउंट ट्रांसफर किया गया है.
इस अभिनेता ने स्वीकारी 40 लाख रुपए लेने की बात
रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉलीवुड अभिनेता बोनी सेनगुप्ता उर्फ अनुपिरियो सेनगुप्ता (Bonny Sengupta aka Anupiryo Sengupta) ने एक गाड़ी खरीदने के लिए घोष से 40 लाख रुपए लेने करने की बात स्वीकार की थी और अब वे राशि ईडी को लौटा चुके हैं. हालांकि, घोष से पैसा पाने वाले किसी भी अन्य अभिनेता या अभिनेत्री ने इस मामले में अपनी बात नहीं रखी है. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी आने वाले दिनों में उन्हें पूछताछ के लिए तलब करेंगे.
घोटाले पर कोर्ट का जवाब
ED के वकील ने कहा कि इतनी बड़ी रकम के सोर्स के बारे में बार-बार पूछने के बावजूद कुंतल घोष इस मामले में कोई निश्चित जवाब नहीं दे रहे. यहां तक कि विशेष अदालत के न्यायाधीश को कुंतल घोष के वकील से यह कहते हुए सुना गया कि उनके मुवक्किल को अपने बैंक खाते में बेहिसाब धन के सोर्स का खुलासा करना चाहिए. जज ने कहा, ‘अगर कोई अवैध तरीकों से 5 करोड़ रुपए कमाता है और फिर 2 करोड़ रुपए पर टैक्स चुकाता है, तो पूरा पैसा वैध नहीं हो जाता है.’
30 मार्च तक बढ़ी कुंतल घोष की हिरासत
इस बीच, ईडी ने घोष के 10 बैंक खातों और एक अन्य निष्कासित और गिरफ्तार युवा तृणमूल नेता शांतनु बंदोपाध्याय के 15 बैंक खातों को पहले ही फ्रीज कर दिया है, जहां से कई करोड़ रुपए के लेनदेन का ईडी के अधिकारियों ने पता लगाया था. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष अदालत ने कुंतल घोष की न्यायिक हिरासत 30 मार्च तक बढ़ा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: South cinema, South cinema News, Teachers Recruitment Scam
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 10:55 IST