नई दिल्ली: सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने खूबसूरत लुक और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में बताती रहती हैं. उन्होंने शहनाज गिल के चैट शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जहां दोनों एक्ट्रेस को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
सारा ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें शहनाज उनके साथ ‘नॉक नॉक’ खेल खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में, एक्ट्रेस पर्दे के पीछे खड़ी हैं और चित्रांगदा सिंह के गाने ‘कुंडी मत खड़काओ राजा सीधा अंदर आओ राजा’ गा रही हैं. इसके बाद, शहनाज और सारा पर्दे के पीछे चली जाती हैं और बाकी चीजें दर्शकों की कल्पना पर छोड़ देती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sara Ali Khan, Shehnaaz Gill
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 23:56 IST