Film Jantar: गांव की कहानी पर आधारित रीवा की फिल्म ‘जंतर’ 21 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है. सोशल मीडिया में इन दिनों इस फिल्म के पोस्टर काफी शेयर किए जा रहे हैं. इसको लेकर हमने बात की फिल्म जंतर के कलाकारों से. खास बात यह है कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बनने वाली यह पहली हिंदी फीचर फिल्म है. यह फिल्म 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ रीवा में रॉयल सिनेमा मल्टीप्लेक्स में रिलीज की जाएगी.

फिल्म की कहानी वर्ष 2003-2007 के बीच की है.

फिल्म जंतर के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर असलम रजा ने बताया कि स्थानीय स्तर की समस्याओं को लोगों के बीच लाने के लिए जंतर फिल्म का निर्माण किया गया है. यह फिल्म एक हॉरर एडवेंचर फिल्म है, इसकी कहानी एक श्रापित गांव पर आधारित है. फिल्म की कहानी वर्ष 2003-2007 के बीच की है. इस फिल्म में कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आफताब रज़ा, आफताब आलम, मुस्कान सिंह, मुस्कान तिवारी एवं राहुल सिंह ने काम किया है.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

क्या होगा श्रापित गांव का
फिल्म जंतर, रीवा की ऐसी कला को प्रस्तुत करती है जिसके लिए लोग मुबई, दिल्ली जैसे बड़े महानगरों का रुख करते हैं. इस फिल्म की कहानी श्रापित गांव पर आधारित है. वह गांव क्यों श्रापित है, क्या वह श्राप टूट पाएगा, कैसे गांव के लोगों का भ्रम दूर होगा. यह जानने के लिए आपको फिल्म देखने जाना होगा.

कहां हुई है फिल्म की शूटिंग
जंतर फिल्म का शूट रीवा के निकट बंकुइया दादर में किया गया है. फिल्म का लगभग 95% शूट इसी गांव में किया गया है. बांकी का 5 प्रतिशत हिस्सा, रीवा की अलग – अलग लोकेशन पर किया गया है. खास बात यह है कि हिंदी में बनी इस फिल्म को इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, और चाईनीज भाषा में भी सबटाइटल के साथ दिखाया जाएगा.

जंतर फिल्म को रीवा के बंकुइया दादर में शूट किया गया है.

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म में देख सकेंगे फिल्म
जंतर फिल्म 21 मई को रॉयल सिनेमा रीवा में रिलीज होगी. इसके साथ अलग-अलग 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी रिलीज की जाएगी. इसमें Amazon Prime, MX Player, Hungama Play और एयरटेल टीवी शामिल है.

रीवा बन रहा फिल्मों के लिए हब
रीवा जिला अब फिल्मों के लिए हब बनता जा रहा है. यहां पर एक के बाद एक, कई फिल्में शूट हो रही हैं. इससे पहले बघेली की फिल्म बुधिया का काफी हिस्सा रीवा में शूट किया गया था. इस फिल्म बघेली के हास्य कलाकार अविनाश तिवारी ने बनाई थी. ऐसे में एक बार फिर से फिल्म जंतर से रीवा वासियों को काफी उम्मीदें हैं.

Tags: Bollywood film, Film, OTT Platform



Source link

Previous articleWorld No-Tobacco Day: 4 Dangers Of Passive Smoking, Expert Shares Precautions
Next articleकूनो में चीतों की मौत ने बढ़ाई टेंशन, क्या दूसरे अभ्यारणों में किए जाएंगे शिफ्ट?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here