आरआरआर (RRR) ने भारत का गौरव बड़ाया है क्योंकि फिल्म ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. फिल्म के राम चरण- जूनियर एनटीआर (Ram charan & Jr NTR) पर फिल्माए गए नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ट्रॉफी जीती है. गाना एमएम केरावनी (MM Keeravani) द्वारा रचित और चंद्रबोस (Chandrabose) द्वारा लिखित है. इसे राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरवा ने मिलकर गाया है. हम सभी ने देखा कि जब गाने ने ऑस्कर में जीत दर्ज की तो न सिर्फ फिल्म की पूरी टीम खुशी से उछल पड़ी बल्कि देशभर के लोगों की खुशियों का ठिकाना न रहा. आरआरआर ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है जिसे एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने निर्देशित किया है और दुनियाभर के लोग उनके विजन को सराह रहे हैं. इसी बीच एक खबर आई है कि RRR के निर्देशक ने ऑस्कर 2023 में भाग लेने के लिए टिकट खरीदने पर काफी खर्च किया था!

ऑस्कर में RRR की टीम से सिर्फ इनकी थी फ्री एंट्री
अकादमी पुरस्कारों के नियमों के अनुसार, अवॉर्ड सेरेमनी में सिर्फ नॉमिनेट पर्सन और उसके परिवार के एक सदस्य को मुफ्त पास प्रोवाइड किया जाता है. ऐसे में फ्री एंट्री के लिए सिर्फ एमएम केरावनी और चंद्रबोस के साथ-साथ उनके परिवार का एक सदस्य तक ही सीमित था. जबकि ऑस्कर की रेड कार्पेट पर फिल्म की पूरी टीम को हम सबने देखा था, जिनके लिए राजामौली ने काफी ज्यादा खर्च किया है. उन्होंने अपने अलावा बाकी सभी बचे हुए मेंबर्स जैसे उनकी वाइफ रमा, बेटे कार्तिकेय राजामौली, राम चरण- उपासना और जूनियर एनटीआर के लिए टिकट खरीदे.

SS राजामौली ने ऑस्कर टिकट के लिए खर्च किए 1.44 करोड़ रुपए
siasat.com की रिपोर्ट के अनुसार, एसएस राजामौली ने ऑस्कर 2023 के लिए पास पाने के लिए एक मोटी रकम का भुगतान किया है. उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ फिल्म के लीड स्टार्स के लिए भी खुद टिकट खरीदे हैं. जानकारी के अनुसार, ऑस्कर में जाने के लिए प्रति व्यक्ति के टिकट की कीमत लगभग 20.6 लाख थी, जिसका अर्थ है कि आरआरआर के निदेशक ने अपनी टीम को एक ऐतिहासिक रात का हिस्सा बनाने के लिए लगभग 1.44 करोड़ रुपये खर्च किए है. यकीनन यह एक बड़ी राशि है, लेकिन यह आरआरआर के निदेशक एसएस राजामौली और इसमें शामिल होने वाले अन्य सदस्यों के लिए एक-एक पैसा वसूल था!

हाल ही में ऑस्कर के बाद भारत वापस आते हुए, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना बीते दिन सुबह नई दिल्ली हवाई अड्डे पर दिखे थे. मीडिया से बात करते हुए राम ने कहा, ‘यह हमारा गाना नहीं है, ‘नाटू- नाटू’ एक राष्ट्रगीत बन गया है. आपके प्यार ने इसे ऑस्कर तक पहुंचाया और वहां जीतने का मौका दिया.

Tags: Jr NTR, Ram Charan, RRR Movie, Ss rajamouli



Source link

Previous articleSabeena Farooq on getting threats for role in ‘Tere Bin’ | The Express Tribune
Next articleUS bank crisis: Banking sector MFs lost 6% in a week – Times of India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here