नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा का तकरीबन हर बड़ा स्टार ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (NMACC) की ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद था. यूं तो ओपनिंग सेरेमनी में आमिर खान, आलिया भट्ट, सलमान खान, कृति सेनन और वरुण धवन जैसे सितारे ने खूब महफिल जमाई लेकिन यहां पैपराजी का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा शाहरुख के लाडले आर्यन खान और सलमान खान ने. हाल ही में उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आर्यन सलमान संग फोटो खींचवाने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
इस खास मौके पर सलमान खान ब्लैक कलर का सूट पहने नजर आए, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे वहीं शाहरुख खान के परिवार के सदस्य गौरी, आर्यन और सुहाना भी मौजूद थे. शाहरुख के लाडले और सलमान खान का वीडियो तो सबका दिल जीत रहा है. यहां आर्यन खान ने सलमान संग जमकर पोज दिए और कई वीडियो क्लिप में आर्यन खान अपनी फैमिली और टाइगर स्टार संग तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं. फोटो खींचवाने के बाद आर्यन ने विनम्रता से अभिनेता को धन्यवाद दिया, और बाद में मुस्कुराया. सलमान के फैंस भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया कल्चरल सेंटर
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में के जियो वर्ल्ड गार्डन्स में बनाया गया है. इस केंद्र में 3 प्रदर्शन कला स्थल हैं. यह कल्चरल सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aryan Khan, Entertainment news., Salman khan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 17:02 IST