Amritpal Singh Arrest Operation News: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं पंजाब पुलिस के जवान अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए जुटे हुए हैं. अब तक उससे जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. जालंधर पुलिस आयुक्त ने बताया कि उसकी दो कारों को जब्त कर लिया गया. हथियारों की वैधता की जांच की जा रही है. 

इससे पहले पुलिस ने अमृतपाल के मार्गदर्शक दलजीत कलसी (Daljit Kalsi) को गुरुग्राम (Gurugram) से हिरासत में लिया था. पंजाब में इस समय पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं. जालंधर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू होने के साथ ही अमृतसर समेत कई जिलों में कड़ा पहरा किया जा रहा है. पंजाब से लगने वाली सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, अमृतपाल के गांव में भारी पुलिसबल तैनात है. 

साथ ही पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह को लेकर अलर्ट किया है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि किसी भी बहकावे में नहीं आएं और सिर्फ विश्वसनीय सोर्स पर ही भरोसा करें. पुलिस ने ट्वीट कर यह भी बताया कि अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस दौरान पुलिस ने 8 राइफल और एक रिवॉल्वर भी जब्त की है.  

कौन है अमृतपाल सिंह?

अमृतपाल सिंह खालिस्तान का कट्टर समर्थक है. ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का मुखिया अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव का निवासी है. जानकारी के मुताबिक ये 10 साल तक दुबई में रहा. इसके बाद फरवरी 2022 में भारत लौटा. ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को पंजाब के हक के नाम पर बनाया गया था. दीप सिद्धू ने इसे बनाया था और उसकी मौत के बाद से ही अमृपाल इसकी कमान संभाल रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का ऑपरेशन जारी, अब तक 78 लोग किए गए अरेस्ट





Source link

Previous articleGoogle Doodle Honours Nobel Laureate, Scientist Mario Molina On 80th Birth Anniversary
Next article5 Homemade Tomato Face Masks For Clear And Radiant Skin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here