NIA Action Against PFI: एनआईए ने रविवार को बताया कि उसने बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक और व्यक्ति को गिरफ्तार गया है. एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण के मेहसी के रहने वाले मोहम्मद इरशाद आलम को पटना के नजदीक फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार किया गया और यह 13वीं गिरफ्तारी है.

छह मार्च को पीएफआई के पांच सदस्य हुए थे गिरफ्तार

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि यह सफलता दक्षिण भारत में हवाला नेटवर्क के भंडाफोड़ और छह मार्च को पीएफआई के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के बीच मिली है. प्रवक्ता ने आगे बताया कि बिहार पुलिस के सहयोग से फुलवारी शरीफ पीएफआई मामले में यह गिरफ्तारी की गई. उन्होंने बताया कि यह मामला राज्य में आतंकवाद और हिंसा की घटना के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद जुलाई में दर्ज किया गया था.

पिछले साल सितंबर में लगा था प्रतिबंध

एक अधिकारी ने बताया, “जांच के आधार पर मिले सुराग में एनआईए को जानकारी मिली कि पीएफआई पर पिछले साल सितंबर में प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद उसके नेता और कार्यकर्ता अपनी चरमपंथी हिंसक विचारधारा के प्रचार में संलग्न हैं, साथ ही अपराध को अंजाम देने के लिए हथियार और गोलाबारूद की व्यवस्था कर रहे हैं.”

गुप्त रूप से गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प 

प्रवक्ता ने बताया कि पीएफआई का फुलवारी शरीफ (पटना) और मोतिहारी काडर बिहार में गुप्त रूप से अपनी गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया है और पूर्वी चंपारण जिले में एक खास समुदाय के युवाओं के खात्मे के लिए हथियार की व्यवस्था की.

प्रवक्ता ने बताया, आलम आरोपी और पीएफआई के प्रशिक्षक याकूब खान उर्फ उस्मान उर्फ सुल्तान का करीबी है जिसने सांप्रदायिक द्वेष फैलाने के लिए आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए थे.

यह भी पढ़ें: Kiran Patel Row: PMO का अधिकारी बता सरकारी सुविधा लेने वाले ठग किरण पटेल के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्या कुछ कहा?



Source link

Previous articleW. Kentucky hires Texas A&M-CC’s Lutz as coach
Next articleCentre has sanctioned Rs 2,000 crore for state under Jal Jeevan Mission: Tripura CM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here