Mumbai-Vietnam Flight Re-Schedule: बीती रात मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई से वियतनाम जाने वाली फ्लाइट के 300 से ज्यादा यात्री उस समय परेशान हो गये जब उनकी फ्लाइट तय समय पर नहीं उड़ सकी. यात्री लगातार फ्लाइट में बैठने के बाद  प्लेन के टेक ऑफ करने का इंतजार करते रहे लेकिन प्लेन पोर्ट पर ही खड़ा रहा. 

यात्रियों ने शिकायत करते हुए कहा, उनके फ्लाइट में बैठने के बाद उनको उतरना पड़ा और इस दौरान प्लेन स्टॉफ ने एसी भी नहीं चलाया. वियतनाम जाने वाली वियतजेट एयर की फ्लाइट बिना किसी प्री-इंफार्मेशन के अचानक घंटों रीशेड्यूल हो गई. 

क्यों समय से नहीं उड़ सकी फ्लाइट? 
रात 11 बजे से फ्लाइट में बैठे यात्री घंटो बाद फ्लाइट से तब बाहर निकल सके जब उन्होंने प्लेन के मूव नहीं करने पर हंगामा शुरू कर दिया. एयरलाइन ने यात्रियों के फ्लाइट को रिशेड्यूल करके शुक्रवार शाम 4 बजे कर दिया और उनको एयरपोर्ट से वापस निकलने की अनुमति भी दे दी. फ्लाइट में टेक्निकल फाल्ट लाइन के बीच लोग 10-12  घंटे तक फ्लाइट और एयरपोर्ट पर फंसे रहे थे.

यात्रियों ने की उड्डयन मंत्री से शिकायत
प्लेन में बैठे यात्रियों ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस बात की ट्विटर के जरिए शिकायत की. यात्री ने अपनी शिकायत में एयरलाइन का लाइसेंस रद्द करने की मांग कर डाली. यात्री ने इस मामले में पीएम मोदी को भी टैग किया. उसने यह भी बताया कि 3 घंटे से अधिक समय तक प्लेन में बैठे रहने के बावजूद प्लेन स्टॉफ ने उनको किसी तरह की कोई भी मदद नही की. 

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे 100 से अधिक यात्रियों ने शिकायत की कि एयरलाइन ने उनको पीने का पानी तक नहीं दिया, उन्होंने कहा, उनके साथ कुछ बच्चे भी सफर कर रहे थे उनके साथ वो सबसे अधिक प्रभावित हुए और उनमें से कुछ बेहोश भी हो गये.

Satyendra Jain Bail: सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से राहत, बीमारी के चलते मिली 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत



Source link

Previous articleUkraine war live updates: Putin says Russia is going through ‘difficult times’; Kremlin sees no path to peace in Ukraine yet
Next articleAmazon Hires Laid-Off Employee After 4 Months In Senior Role

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here