Amritpal Singh Arrest Operation Live: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह किसी भी समय गिरफ्तार हो सकता है. अमृतपाल के समर्थकों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. खालिस्तान समर्थक सिंह के छह साथी अभी तक पकड़े जा चुके हैं. इसी बीच पंजाब गृह विभाग ने बताया कि रविवार (19 मार्च) तक इंटरनेट सर्विस संस्पेड कर दिया गया. भगवंत मान सरकार ने इसके पीछे कानून व्यवस्था का हवाला दिया है.
सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंहके खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है. अमृतपाल सिंह का पुलिस लगातार पीछा कर रही थी. इसी दौरान उसका काफिला जब महतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेर लिया और दो गाड़ियों में सवार उसके छह साथियों को जालंधर से हिरासत में ले लिया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. हालांकि, इसको लेकर पुलिस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस दौरान सिंह अपनी मर्सिडीज कार छोड़कर अंडरग्राउंड हो गया..
मामला क्या है?
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. एक वीडियो में अमृतपाल को एक वाहन में बैठे हुए भी देखा जा सकता है और उसके एक सहयोगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी ‘भाई साहब’ (अमृतपाल) के पीछे पड़े हैं.
पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे. इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी.