Dengue Cause: आजकल डेंगू (Dengue) पूरे देश में फैला हुआ है. अबतक हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस खतरनाक बीमारी से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. डेंगू को लेकर देश में डर का माहौल बना हुआ है जिसके कारण कई तरह की अफवाहों भी फैल रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए आपको इस बीमारी से जुड़ी सही जानकारी देंगे.
डेंगू क्या है और कैसे फैलता है
डेंगू एक संक्रामक बीमारी है जो एक मच्छर के काटने से होता है. इस मच्छर को एडीस एजिप्टी या टाइगर मस्किटो के नाम से जाना जाता है. इसे टाइगर मच्छर इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके काले शरीर पर सफेद धारियां होती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है. यह मच्छर वैसे जगह में पनपता है जहां साफ पानी जमा रहता है. जैसे टिन, टूटी बोतलों, गमलों, ट्टी के टूटे बर्तनों, पेड़ों के खोखले तनों, कूलरों, पानी की टंकी, पक्षियों के लिए रखे पानी के बर्तन में जमे हुए हुए साफ पानी में पनपता है.
डेंगू का मच्छर इस तरह फैलाता है बीमारी
डेंगू का मच्छर एक बार किसी पीड़ित इंसान को काट ले तो फिर मच्छर के अंदर डेंगू का वायरस चला जाता है और फिर यह मच्छर किसी स्वस्थ्य आदमी को काटता है तो फिर उस आदमी को डेंगू हो जाता है. सबसे परेशानी वाली बात यह है कि एक बार मच्छर वायरस से संक्रमित हो गया तो यह जब तक यह मच्छर जिंदा रहता है यह घूम घूमकर डेंगू की बीमारी से लोगों को संक्रमित करता रहता है. यह मच्छर 16 से 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान में सबसे अधिक फैलता है.
डेंगू बुखार के तीन प्रकार है– डेंगू, हेमरेजिक बुखार और डेंगू शॉक सिंड्रोम.
डेंगू के बुखार में क्यों कम होने लगते हैं प्लेटलेट्स
विशेषज्ञों के मुताबिक एक नॉर्मल इंसान के प्रति माइक्रोलीटर खून में 150,000 और 250,000 के बीच प्लेटलेट्स काउंट होता है. जबकि, डेंगू से पीड़ित मरीज में लगभग 80 से 90 प्रतिशत मरीजों के प्लेटलेट्स लेवल 100,000 से कम हो जाते हैं.. जबकि 10 से 20 प्रतिशत गंभीर मरीजों के प्लेटलेट्स 20,000 या उससे कम हो सकता है.
प्लेटलेट को ऐसे बढ़ाए
गिलोय का रस
डेंगू बुखार में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए गिलोय का जूस सबसे बेस्ट होता है. गिलोय का जूस पीकर प्लेटलेट को बढाया जा सकता है. डेंगू में यह दवा से भी ज्यादा फायदा और रिकवर करता है.
पपीते के पत्ते का रस
पपीते के पत्तों का जूस भी डेंगू वायरस में बहुत कारगर है. आपके घर में अगर कोई डेंगू का मरीज है तो उसे पपीते के पत्ते का जूस बनाकर पिलाएं. तुरंत दिखेगा फायदा.
ये भी पढ़े-
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है गैस्ट्रिक अल्सर का लक्षण, ऐसे करें पहचान और इलाज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )