Tula Rashifal Today, Libra Daily Horoscope for 20 March 2023: तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोग अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर पाकर काफी खुश नजर आएंगे. अधिकारी आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आज किसी खास व्यक्ति की सहायता से आप अपने रुके हुए धन को प्राप्त करेंगे. आइए जानते हैं आज का राशिफल.

तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोग अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर पाकर काफी खुश नजर आएंगे. अधिकारी आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आज किसी खास व्यक्ति की सहायता से आप अपने रुके हुए धन को प्राप्त करेंगे. अपने लिए नया वाहन भी खरीद सकते हैं.

ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. आज आपके मित्र आपका धन आपको लौटा सकते हैं. आपने अगर पहले कोई निवेश किया हुआ है, तो उसका भी पूरा पूरा फायदा मिलेगा. सेहत के प्रति सचेत रहें. यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, जहां वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. आज के दिन आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, जिसके लिए आप अपने माता-पिता के साथ बातचीत करते हुए नजर आएंगे.

मन में नए रचनात्मक विचार आएंगे. शेयर बाजार में सोच समझकर ही निवेश करें. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. नए नए कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे, जिनसे आप लाभ कमाएंगे और अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे. आज आपकी कोई इच्छा भी पूरी होगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती में भी व्यतीत करेंगे. आप अपने खर्चों पर कंट्रोल करेंगे.

ये भी पढ़ें
Gajkesari Rajyog 2023: मीन राशि में गुरु-चंद्र की युति से बनेगा गजकेसरी योग, सालभर रहेगी इन राशियों की मौज

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Previous articleUBS buys Credit Suisse for $3.2 billion as regulators look to shore up the global banking system
Next articleJapan PM, Modi to hold talks on energy, food security today | India News – Times of India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here