Deepika Padukone Thanks Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्ट्रस दीपिका पादुकोण ‘पठान’ (Pathaan) में पहली बार एक्शन करते हुए नजर आई हैं. फिल्म की कमाई और दर्शकों के प्यार को देख एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं. फिल्म की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की. किंग खान के साथ साल 2005 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीपिका ने अपने हिट करियर के लिए SRK का जमकर शुक्रिया किया. 

दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग से लेकर बड़े पर्दे पर एक्शन फिल्माने तक शाहरुख की खूब तारीफ की. एक्ट्रेस ने बताया कि, शाहरुख सेट पर उनका खूब ख्याल रखते थे और उन्हें पठान की शूटिंग के दौरान किंग खान ने जमकर पिज्जा खिलाएं हैं. 

शाहरुख नहीं होते तो मैं नहीं होती
इतना ही नहीं दीपिका ने अपने 15-16 साल के बॉलीवुड करियर में शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरियसं पर खुलकर बात की. उन्होंने यहां तक कह डाला कि, अगर शाहरुख खान नहीं होते तो मैं नहीं होती. एक्ट्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘शाहरुख के साथ मेरी केमिस्ट्री बहुत ही शानदार है. ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’….सभी में. मैं सिर्फ शाहरुख का सम्मान ही नहीं करती हूं, बल्कि बहुत हमारे बीच बहुत विश्वास भी है. अगर शाहरुख नहीं होते तो मैं आज मैं नहीं होती.”

आउटसाइडर होकर भी इतना प्यार मिला
दीपिका पादुकोण ने फिल्म इंडस्ट्री से न होते हुए भी अपने हिट करियर को देख अभिभूत हो गईं. एक्ट्रेस ने कहा कि, आउटसाइडर होते हुए भी मुझे इतना प्यार मिला, जब मैं इंडस्ट्री में आई तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगी. यशराज बैनर के साथ तीन-चार फिल्में करूंगी. ‘पठान’ में जिस तरह से फीमेल करेक्टर लिखा गया है, वो कमाल का है.”

फैंस का प्यार को देख अभिभूत हुईं दीपिका
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख की तारीफों के पुल बांध दिए. एक्ट्रेस ने कहा कि, शाहरुख एक्शन कमाल का करते हैं. डांस में भी वो बेहतरीन हैं. एक्ट्रेस ने यही भी बताया कि, “शूट पर शाहरुख ने मुझे बहुत पिज्जा खिलाया है. हमने लोगों का मनोरंजन करने के लिए फिल्म बनाई है. जिस नीयत से हम यह फिल्म बनाई….लोगों की जिंदगी में खुशी लाने के लिए वो इस फिल्म ने कर दिखाया है.”

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: ‘मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों..’ पठान की सक्सेस के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शाहरुख खान



Source link

Previous articleMusic experts Chuck Creekmur, Shelley Wade and Mankaprr Conteh offer up their Grammy predictions
Next articleThe Last of Us Renewed for Season Two – TVDRAMA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here