Ismail Darbar AR Rahman Controversy: ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी 2023 में भारत की फिल्मों की खूब चर्चा हुई. ‘आरआरआर’ के गाने नाटू नाटू और ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ ने एक-एक ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए. इस बड़ी जीत से पूरी दुनिया में एक बार फिर इंडिया का डंका बज रहा है. इससे पहले म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने 2009 में रिलीज हुई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे, लेकिन उस समय जमकर बवाल हुआ था. दरअसल, इस्माइल दरबार ने आरोप लगाया था कि रहमान ने पैसे देकर ऑस्कर अवॉर्ड खरीदे हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में ये बयान दिया था.

मुझे एआर रहमान से चिढ़ हो गई थी

तरण आदर्श के साथ इंटरव्यू के दौरान इस्माइल दरबार से पूछा गया कि उन्होंने एआर रहमान पर ऑस्कर खरीदने का आरोप लगाया है? तो इसके जवाब में म्यूजिक कंपोजर ने कहा था, ”अगर मैंने बोला है तो बोला है. जब से रहमान का पीआर देखा और उसे म्यूजिक से दूर पाया, तब से मुझे उससे चिढ़ हो गई. पहले मैं उसे चाहता था कि क्योंकि लगता था कि उस आदमी में कुछ बात है. कुछ अलग सोचता है, लेकिन जब मालूम पड़ा कि ये पीआर में लगा पड़ा है कि कैसे ऑस्कर मिलना चाहिए? कैसे ग्रैमी मिलना चाहिए? उसके अलावा उसे कुछ और समझ नहीं आ रहा है और आप देखिए उसका काम गड़बड़ हो रहा है.” 

अपने काम के साथ बेइमानी मत करो

इस्माइल दरबार ने आगे कहा, ”जिस काम के लिए ऊपर वाले ने भेजा है, जिस काम के लिए दुनिया तुमसे प्यार करती है. उस काम के साथ बेइमानी तो मत करो. मेरा मैसेज उस तक ऐस ही पहुंच सकता था. अगर मैं उसे कॉल करके बोलूंगा तो वो नहीं मानेगा. उनको अच्छी तरह पता है कि ऑस्कर किस चीज के लिए मिला है, किस गाने के लिए मिला है. वो बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूं. रहमान एक टैलेंटेड आदमी है और उसे अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इतना पैसा कमाकर क्या करेगा? आप उतना ही खाओगे जितनी आपको भूख लगती है”. 

एआर रहमान को मिले थे दो ऑस्कर अवॉर्ड

मालूम हो कि एआर रहमान ने फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग और बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन डैनी बॉयल ने किया था.

यह भी पढ़ें-Salman Khan ने जिस फिल्म को ठुकराया, उसे फिर से बनाएंगे Sanjay Leela Bhansali, ‘इंशाल्लाह’ पर लेटेस्ट अपडेट आया सामने!



Source link

Previous articlePoco F5 5G Could Launch In India on This Date
Next articleबॉलीवुड का स्टार जिसने नेशनल अवॉर्ड लेने से किया था इनकार, वजह जान जाएंगे, तो करेंगे और सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here