Shah rukh Khan Sleeping Habit : बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स की बात हो और शाहरुख-गौरी का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. गौरी ही एकमात्र ऐसी महिला हैं, जो बतौर प्रेमिका शाहरुख की जिंदगी में आईं और अब 31 साल से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर गौरी और शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गौरी उनकी चिंता करती नजर आ रही हैं. हालांकि, बादशाह खान ने अपने जादुई शब्दों से उन्हें एकदम शांत कर दिया.

जब शाहरुख को लेकर परेशान हुईं गौरी
बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी फिल्म के सेट का है. उस दौरान शाहरुख फोन पर गौरी से बात कर रहे थे. उन्होंने परेशान गौरी से कहा, ‘गौरी, इन सभी चीजों को आराम से चलने दो. तुम तो मुझे इतने साल से जानती हो और मेरी नींद का पैटर्न भी देखती आ रही हो. तुम शांत हो जाओ. मैं इतना तो कर लूंगा. मैं 44 साल का हूं. इतना तो हैंडल कर लूंगा न मैं.’


वीडियो में सुनाई दी करण जौहर की आवाज
गौर करने वाली बात है कि उस वक्त शाहरुख अकेले नहीं थे. इस वीडियो में फिल्ममेकर करण जौहर की आवाज भी सुनाई देती है और शाहरुख उसे दोहराते हैं. शाहरुख ने अपनी पत्नी से कहा था, ‘यह सब झूठ है. तुम्हारी चिंता पूरी तरह गलत है. तुम्हें मेरी आर्थिक स्थिति को समझना चाहिए और तुम्हें अपनी शॉपिंग बंद देनी चाहिए.’

फैंस ने भी जमकर लिए मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस ने भी जमकर मजे लिए और कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, ‘अरे, वह सिर्फ आपकी चिंता कर रही हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘करण वह दोस्त हैं, जो बेस्ट फ्रेंड कपल के बीच हमेशा तीसरे पहिए का काम करता है.’ एक अन्य यूजर ने तो शाहरुख को टिपिकल पंजाबी पति बताया. उन्होंने लिखा, ‘शाहरुख दिल्ली में पले-बढ़े और यहां पंजाबी कल्चर काफी हावी है.’



Source link

Previous articleTwitterati can’t stop talking about first episode of ‘Sar-e-Rah’ | The Express Tribune
Next articleHealthy and simple foods in Shehnaaz Gill’s diet

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here