Haryanvi Queen Sapna choudhary stage show video: सपना चौधरी अपने धुआंधार डांस से सबको अपने इशारों पर नचाती नजर आती हैं. हाल ही में सपना चौधरी ने अपना एक और धमाकेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पठानी सूट पहने हुए दर्शकों को अपनी धुन नचाती दिख रही हैं, लेकिन इस बार केवल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने ही नहीं बल्कि फैंस भी उन्हें अपनी धुन पर नचाते दिखाई दे रहे हैं.

जी हां स्टेज शो वीडियो में डीजे से ज्यादा सपना चौधरी के दर्शकों की आवाज सुनाई दे रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा मैं तेरी नचाई नाचूं तू, इस दुनिया की औकात नहीं… सपना चौधरी का यह कैप्शन उनके गाने के लिरिक्स हैं जिन पर वो थिरक रही हैं. 

सपना चौधरी का डांस वीडियो
सपना चौधरी का यह गाना उनके सुपरहिट गाने में से एक है और हर पार्टी में बजता नजर आता है. वायरल हो रही इस वीडियो को सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस वीडियो को 42000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बैकग्राउंड में सपना चौधरी के गाने की वीडियो बज रही है तो सामने सपना चौधरी मजेदार ठुमको के साथ दर्शकों को अपने साथ नाचने पर मजबूर कर रही हैं.


वैसे यह पहली दफा नहीं है जो सपना चौधरी का कोई वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ हो. सपना चौधरी के अक्सर कई वीडियोज़ मिलियन में व्यूज इकट्ठा करते हुए दर्शकों को अपना कदरदान बना जाते हैं. ट्रेडिशनल अवतार में अपने हुस्न का जलवा कैसे दिखाना है यह बात सपना चौधरी अच्छे से जानती हैं. यूट्यूब पर सपना चौधरी के ऐसे कई गाने खूब वायरल हुए हैं. जिसमें वह इस गाने पर खूब डांस करती नजर आई हैं. 5 साल पहले चंदा वीडियो पर सपना चौधरी का इसी गाने पर एक वीडियो वायरल हुआ था जो कि 1.9 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.

 

ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो पर आए भुवन बाम, सुनाई अपने सरनेम की अनसुनी कहानी





Source link

Previous articleBanks are running scared. Is the Federal Reserve about to make things worse?
Next articleWorld’s biggest brain collection in Denmark used for research on mental illness

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here