Aditi Rao Hydari In Blue Gown On Cannes 2023: 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा कायम है. 16 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई  हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं. अब इस फेस्टिवल में आदिति राव हैदरी ने ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में पहुंच चर्चाओं में आ गई हैं. इस गाउन में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है. उन्होंने इस गाउन में अपने कान्स रेड कार्पेट प्रजेंस को बेहद खास बना दिया है. 

हील्स पर टिकी लोगों की नजर
अदिति राव हैदरी कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहनकर पहुंची थीं. ब्लू कलर के इस गाउन का फ्रंट अपर सिल्वर था. जिसमें वर्क नजर आ रहा है. वहीं इस लुक के साथ आदिति ने अपने बाल ओपन रखे थे. वहीं इसके साथ सबसे ज्यादा चर्चाओं में अदिति की हील्स रहीं. व्हाइट हील्स में वर्क नजर आ रहा है. जो उसे और भी खूबसूरत बना रहा है. ओवरऑल देखें तो अदिति के पूरे लुक से उनके फैंस काफी इंप्रेस हैं.

 


27 मई तक चलने वाला है कान्स
कान्स फेस्टिवल 16 मई से शुरू हुआ है. जो 27 मई तक चलने वाला है. इस फिल्म फेस्टिवल में भारत से ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, उर्वर्शी रौतेला, सनी लियोन, मौनी रॉय जैसी हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं. सभी सेलेब्स ने अपने डिफरेंट लुक्स से खूब चर्चाएं बटोरी हैं. हालांकि अभी ये फेस्ट खत्म होने में अभी 3 दिन का समय बाकी है. ऐसे में फैंस कुछ और सेलेब्स का जलवा रेड कार्पेट पर देख सकते हैं.

वर्कफ्रंट
अदिति राव हैदरी के फिल्मी सफर की बात करें तो वो पद्मावत,  मर्डर 3, भूमि, वाजिर, अजीब दास्तां जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. बॉलीवुड के अलावा अदिति ने हे सिनामिका, सम्मोहन, महा समुद्रम  जैसी कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढृें: Karan Johar Net Worth: आलीशान घर, महंगी कारें और बेशुमार दौलत, जानिए करण जौहर की संपत्ति कितनी है



Source link

Previous articleWATCH: Gautam Gambhir’s Aggressive Celebration When Naveen-ul-Haq Dismisses Cameron Green In IPL 2023 Eliminator
Next article​Best hairstyles of The Kerala Story actor Adah Sharma​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here