Anubhav Sinha On Bheed Box Office Failure: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की हालिया रिलीज फिल्म भीड़ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले और तारीफ हुई, लेकिन इसके बावजूद ऑडियंस ‘भीड़’ को देखने लिए थिएटर्स नहीं पहुंची. नतीजा ये हुआ है कि कमाई के मामले में ये मूवी फेल हो गई. अब इस पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का दर्द छलक पड़ा है.

लोगों से कनेक्ट नहीं कर पाई फिल्म
Galatta Plus के साथ इंटरव्यू के दौरान भीड़ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘कभी-कभी आप ऐसी फिल्म बनाते हैं, जिसे रिजेक्ट कर दिया जाता है और फिर आपको लगता है कि भले ही हमने एक बेहतरीन फिल्म बनाई हो, लेकिन हो सकता है कि ये लोगों से कनेक्ट नहीं कर पाई’. 

लोग फिल्म देखने नहीं जा रहे सिनेमाघर
अनुभव सिन्हा ने आगे कहा, ‘इस फिल्म को लोगों से खूब प्यार, दुलार और रिस्पेक्ट मिला है. लोग फेसबुक और व्हाट्सएप पर लंबे-लंबे पोस्ट लिख रहे हैं. मैंने जितने रिव्यूज पढ़े हैं, उससे कहीं ज्यादा लोगों ने फिल्म की तारीफ में लिखा है, लेकिन देखने के लिए थिएटर कोई नहीं जा रहा. ये बहुत अजीब है. मैं थोड़ा खुश हूं और थोड़ा हैरान भी हूं.’

‘भीड़’ ने सात दिनों में की महज इतनी कमाई
गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ ने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में अभी तक सिर्फ 2.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये मूवी हॉलीवुड ‘जॉन विक: चैप्टर 4’ के साथ क्लैश हुई है. वहीं, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने ‘भीड़’ के कलेक्शन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इससे पहले अनुभव सिन्हा की फिल्म अनेक भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, जिसमें आयुष्मान खुराना ने लीड रोल निभाया था.

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा आशुतोष राणा, कृतिका कामरा और पंकज कपूर जैसे सितारों ने काम किया है. ये फिल्म देश में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की कहानी को बयां करती हैं. इसमें प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड को लेकर Priyanka Chopra के खुलासे पर ‘गरम मसाला’ एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, ‘यहां ये सबके साथ होता है’



Source link

Previous articlePassengers To Soon Enjoy 24×7 Restaurant-On-Wheels At Andheri, Borivali Railway Stations
Next articleUnderstanding trauma driven attraction: Why a victim gets drawn to an abuser and vice versa – Times of India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here