Boney Kapoor On Khushi Kapoor: प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और जाह्नवी कपूर  (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) बहुत जल्द फिल्मों की दुनिया में एंट्री करने जा रही हैं. वह फिल्म द आर्चीज़ से डेब्यू करने जा रही हैं. अब बोनी कपूर ने छोटी बेटी खुशी कपूर और उनके एक्टिंग करियर प्लान को लेकर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि खुशी कपूर एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. 

खुशी के एक्टिंग प्लान को लेकर बोनी कपूर ने कही ये बात

ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया कि जब उनकी पत्नी श्रीदेवी का निधन हुआ था, तब उस वक्त खुशी कपूर 16 साल की थीं. उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त दोनों को खुशी को लेकर कुछ भी उम्मीद नहीं थी. हो सकता है कि शायद खुशी एक्ट्रेस बनना चाहती हो, लेकिन हमने ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था. बतौर पैरेंट्स हम बस यह सुनिश्चित करने में बिजी थे कि वह अच्छी तरह से पढ़ाई करें और अपनी स्कूलिंग कंप्लीट कर लें.


ये स्टार किड्स करेंगे फिल्म से डेब्यू

मालूम हो कि खुशी कपूर ‘द आर्चीज़’ से डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि इससे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर हैं. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह बहुत जल्द सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म का नाम पहले ‘एनटीआर 30 था, जिसे बदलकर अब ‘देवरा’ कर दिया गया है. इसके अलावा जाह्नवी कपूर के पास ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘बवाल’ जैसी फिल्में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.

यह भी पढ़ें-चेहरे पर खून और चोट के निशान, Priyanka Chopra ने दिखाई Citadel की शूटिंग की झलक, कहा- ‘कुछ भी आसान नहीं था’



Source link

Previous articleReview | ‘Ellsworth Kelly at 100’: Sensational in more ways than one
Next article‘Dream Team’ auction ships $5M to ‘The Mailman’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here