KRK On Shah Rukh Khan-Kapil Sharma: कमाल राशिद खान यानी केआरके नाम तो आपने सुना ही होगा. केआरके किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. आए दिन अपने ट्वीट के जरिए केआरके (KRK) हिंदी सिनेमा के जगत के किसी न किसी सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं और विवादित बयान देते हैं. मौजूदा समय में केआरके ने मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को टारगेट किया है, जिसके चलते केआरके ने एक बार फिर से बेतूका बयान दिया है. 

कपिल शर्मा पर केआरके ने साधा निशाना

हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘ज्विगाटो’ (Zwigato) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. अब ऐसे में इस फिल्म को लेकर कमाल राशिद खान केआरके की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आए तो ऐसा हो नहीं सकता. दरअसल कपिल की ‘ज्विगाटो’ को लेकर केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कोई रिएक्शन दिया, जिसके जवाब में एक यूजर ने कमाल को रिप्लाई देते हुए लिखा कि- ‘दिल पर मत लेना भाई, कपिल एक कलाकार है और अब एक यूट्यूबर.’ इस पर केआरके ने बिना देरी करते हुए जवाब दिया है और लिखा है कि- ‘भाई मेरे सामने शाहरुख खान नहीं टिक तो ये बेचारा फिर भी कपिल शर्मा है.’ इस तरह से केआरके ने अपने बेतूके बयान से कॉमेडियन कपिल शर्मा टारगेट किया है. 

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर केआरके के इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि- ‘सर ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया, ठीक है लिखने में क्या ही जाता है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- ‘चाचा सपने से बाहर आओ.’ इस तरह तमाम यूजर केआरके (KRK) के बयान पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- तलाक के बाद Arbaaz Khan के साथ बेटे की परवरिश करना Malaika Arora के लिए नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी





Source link

Previous articleA
Next articleChennai Super Kings rope in Sisanda Magala as replacement for Kyle Jamieson | Cricket News – Times of India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here