Janhvi Kapoor On People Opinions: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बहुत समय में इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. लोग उनके काम को पसंद करने लगे हैं. जाह्नवी कपूर पब्लिक में भी नजर आती रहती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें आज जो भी अटेंशन मिल रही है, वो सिर्फ उनके पैरेंट्स की वजह से है. इसके अलावा जाह्नवी कपूर ने बताया कि उन्हें लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

लोग मुझ पर उंगली उठाने का मौका ढूंढते हैं

India Today Conclave के दौरान जाह्नवी कपूर ने पर्सनल से अपनी प्रोफेशनल लाइफ को बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि लोग मुझ पर उंगली उठाने का मौका तलाशते रहते हैं. अगर मैं अपने जिम के सामने या जहां पर पैपराजी ने मुझे स्पॉट किया है, अगर उस वक्त मैं ज्यादा मुस्कुरती हूं, तो लोग मुझे डिस्परेट बोलते हैं. अगर मेरे चेहरे पर एक बड़ा पिम्पल हो और मैं बिना  कुछ बोले चली जाऊं, तो कहते हैं कि कितनी गमंडी है? खैर, इससे कोई कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि किसी की राय नहीं टिकती है.  जो टिकता है वो है सिर्फ आपका काम’.

हर किसी को पसंद है अटेंशन

जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, ‘ये बहुत अच्छा है मुझे अटेंशन मिल रही है. हर किसी को अटेंशन पसंद है. आज मुझे जो भी अटेंशन मिल रही है वह मेरे माता-पिता की वजह से है. हालांकि, मैं उम्मीद करती हूं एक्टिंग की वजह से मुझे और अटेंशन मिले’. मालूम हो कि जाह्नवी कपूर ने साल 2012 में फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था.

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में

बताते चलें कि इन दिनों जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के पास कई फिल्में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. पिछली बार वह फिल्म मिली में नजर आई थीं. अब वह ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखेंगी. इसके अलावा उनके पास नितेश तिवाती की फिल्म बवाल है. वहीं, हाल ही में जाह्नवी कपूर ने साउथ फिल्म एनटीआर 30 साइन की है, जिसमें उनकी जोड़ी जूनियर एनटीआर के साथ दिखेगी.

यह भी पढ़ें-Salman Khan ने जिस फिल्म को ठुकराया, उसे फिर से बनाएंगे Sanjay Leela Bhansali, ‘इंशाल्लाह’ पर लेटेस्ट अपडेट आया सामने!



Source link

Previous article‘Drag Race’ star Jinkx Monsoon slams wave of anti-drag laws
Next articleSS Rajamouli, Ram Charan, Jr NTR had to pay this whopping amount to attend Oscars? Deets inside

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here