Kajol And Tanisha Mukherjee Shares Special Post For Rani :  बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों की ओर से तो मजेदार रिस्पांस मिल ही रहा है साथ ही साथ बॉलीवुड के नामी कलाकार भी इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में रानी मुखर्जी की फिल्म को तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherjee) और काजोल (Kajol) एक साथ देखने पहुंचे थे. तनीषा मुखर्जी ने रानी मुखर्जी को गले लगाते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है जिसमें यह तीनों एक्ट्रेसेस ब्लैक अटायर में ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं. रानी मुखर्जी की फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवाया है.


रानी मुखर्जी की फिल्म देखने पहुंची काजोल और तनीषा 
तनिषा मुखर्जी ने रानी मुखर्जी की फिल्म को देखने के बाद एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा – क्या फिल्म है, क्या परफॉर्मेंस है, यह फिल्म तो देखनी ही चाहिए… मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की असली कहानी इससे अच्छी तरह बड़े पर्दे पर दर्शाई ही नहीं जा सकती थी. रानी इस फिल्म में बेहद शानदार भूमिका निभाती नजर आई हैं. हमने फिल्म को देखने के बाद हर इमोशन को जिया है. तनीषा के साथ-साथ काजोल ने भी खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए अपनी बॉन्डिंग शेयर की है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में क्या लिखा पढ़िए…


वैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि काजोल और तनीषा रानी मुखर्जी की कजिन सिस्टर्स हैं. इन तीनों बहनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया जाता है. हर साल दुर्गा पंडाल में यह तीनों बहने बंगाली बाला बन इठलाती दिखाई देती हैं. बात करें रानी मुखर्जी की फिल्म की तो इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा नीना गुप्ता, जिम सर्भ और अनिर्बान भट्टाचार्य भी नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. और अगर आप जानना चाहते हैं कि यह फिल्म कैसी है तो आप इसका रिव्यु यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Zwigato Box Office Collection: कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, ओपनिंग डे की कमाई जानकर लगेगा झटका





Source link

Previous articleFail or sale? What could be next for stricken Credit Suisse
Next articleBhumi Pednekar joins hands with PVR Cinemas for their sustainability campaign; says, “This one touched my heart” : Bollywood News – Bollywood Hungama

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here