Salman Khan get Marriage Proposal: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. सलमान आईफा अवॉर्ड्स (Iffa Awards) के लिए इन दिनों अबु धाबी में हैं. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. देश नहीं विदेश में भी फैंस को सलमान की शादी का इंतजार है. सलमान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. आज भी कई लड़कियां उनसे शादी करना चाहती हैं. इस बार परदेस में सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज किया गया है. जिसका भाईजान ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई देखता रह गया.

आईफा अवॉर्ड्स का एक इवेंट शुक्रवार को आयोजित हुआ. जिसमें सलमान दबंग स्टाइल में पहुंचे थे. जहां पर हर कोई सलमान के लुक से इंप्रेस हो गया. इस दौरान सलमान ने मीडिया से इंटरेक्शन भी किया. हॉलीवुड से आईफा कवर करने आई एक लड़की ने सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज कर डाला.

सलमान खान को किया प्रपोज

मीडिया से बातचीत के दौरान एक लड़की ने सलमान से कहा- मैं हॉलीवुड से आईं हूं सिर्फ आपसे एक सवाल पूछने के लिए. मैंने जब आपको पहली बार देखा तो मुझे आपसे प्यार हो गया था. जिसके जवाब में सल्लू मियां ने कहा- आप शाहरुख खान की बात कर रही हैं ना? इसके जवाब में महिला कहती हैं- नहीं, मैं सलमान खान की बात कर रही हूं. क्या आप मुझसे शादी करेंगे.

सलमान खान ने तोड़ दिया दिल

शादी के लिए प्रपोज करने के बाद सलमान खान ने ऐसा जवाब दिया कि उस महिला का दिल टूट गया. सलमान खान ने कहा- मेरी शादी के दिन जा चुके हैं. तुम्हे 20 साल पहले मुझे मिलना चाहिए था.

कौन है प्रपोज करने वाली महिला

सलमान खान को प्रपोज करने वाली महिला का नाम एलीना खलफीह है. वह एक हॉलीवुड होस्ट हैं. एलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: बेटी के जन्म के 6 महीने बाद जिम में पसीना बहाती दिखीं Bipasha Basu, लिखा- ‘मेरा नया वर्जन’



Source link

Previous articleOil Ticks Up as Markets Weigh US Debt Deal, Rate Hike Possibility
Next articleKamal Haasan offered Rs 150 crore to play villain in Prabhas-Deepika Padukone’s Project K?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here