Sonali Kulkarni Apologise For Her Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने हाल ही में महिलाओं को आलसी कहा था. उनके इस स्टेटमेंट पर खूब बवाल हुआ. कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया तो कईयों ने आलोचना. तमाम ट्रोलिंग के बाद अब सोनाली ने अपने स्टेटमेंट पर माफी मांग ली है. सोनाली ने एक पोस्ट के जरिए लोगों से माफी मांगते हुए अपने बयान पर सफाई पेश की है.

सोनाली ने सपोर्टर्स को कहा धन्यवाद

18 मार्च 2023 को सोनाली ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है. अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने आलोचना करने वालों को सॉरी और सराहना करने वालों को थैंक्यू बोला है. सोनाली ने लिखा, “प्रिय सभी, जो फीडबैक मुझे मिल रहा है, उससे मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. मैं आप सभी को थैंक्यू बोलना चाहती हूं, खासकर पूरे प्रेस और मीडिया को जो मेरे साथ मैच्योर तरीके से जुड़े रहे. एक महिला होने के नाते मेरा इरादा दूसरी महिलाओं को दुख पहुंचाने का नहीं था.”

सोनाली ने आगे लिखा, “मैंने समय-समय पर हमारे सपोर्ट में अपनी आवाज उठाई है और महिला होना क्या होता है. मैं पर्सनली बहुत धन्य हूं कि सराहना या आलोचना करने वाले लोग मेरे पास पहुंचे. उम्मीद है कि हम विचारों को खुलेतौर पर एक्सचेंज करेंगे. मैं सिर्फ महिलाओं के साथ नहीं बल्कि पूरी मानवता के बारे में सोचने, सपोर्ट करने और अच्छाई को शेयर करने की कोशिश कर रही हूं. यह तभी मजबूत होगा जब हम महिलाएं अपनी कमजोरियों और ज्ञान के साथ निष्पक्ष और सक्षम व्यक्ति के रूप में चमकें. तभी हम एक खुशहाल जगह बना पाएंगे.”

सोनाली ने मांगी माफी

आखिर में सोनाली ने अपने नोट में कहा, “अनजाने में अगर मैंने किसी को दर्द पहुंचाया है तो मैं दिल की गहराई से माफी मांगना चाहती हूं. मुझे सुर्खियों से खुशी नहीं मिलती है और ना ही मैं सनसनीखेज स्थितियों का केंद्र बनना चाहती हूं. मैं एक कट्टर आशावादी हूं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि जीवन सच में सुंदर है. आपके धैर्य और समर्थन के लिए थैंक्यू. मैंने सच में इस घटना से काफी कुछ सीखा है.”

सोनाली का विवादित बयान

हाल ही में, एक इवेंट में सोनाली ने कहा था कि आजकल की ज्यादातर लड़कियां आलसी हो गई हैं. वे एक ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो सेटल हो, लेकिन वह खुद काम नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने लोगों से लड़कियों को प्रोत्साहित करने की बात भी कही थी. हालांकि, उनका ये बयान उन्हीं पर उल्टा पड़ गया. उर्फी जावेद ने भी उनके बयान की निंदा की थी.

यह भी पढ़ें- Mrs India Beauty Pageant: ज्योति अरोड़ा ने जीता ‘मिसेज इंडिया 2023’ का खिताब, एस्ट्रोलॉजर के सिर पर सजा ताज





Source link

Previous articleविशाखापट्टनम में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं स्मिथ, भारत के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Next articleSeasonal Flu: Dengue Returns As The Seasons Change While Influenza Is Still Rampant

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here