Imran Tahir On MS Dhoni And CSK: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर लंबे वक्त तक आईपीएल का हिस्सा रहे. आईपीएल में इमरान ताहिर दिल्ली कैपिटल्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी का आईपीएल रिकार्ड शानदार रहा है. फिलहाल, इमरान ताहिर आईपीएल में कमेंन्ट्री कर रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर इमरान ताहिर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साउथ अफ्रीकी स्पिनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अपनी बात रख कर रहे हैं. इस वीडियो में वह महेन्द्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के बार में बात कर रहे हैं.

‘महेन्द्र सिंह धोनी की आखों से आंसू निकल रहे थे’

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमरान ताहिर कह रहे हैं कि यह वाक्या आईपीएल 2018 का है… उस सीजन 2 साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में वापसी हुई थी. हम सभी खिलाड़ी डिनर कर रहे थे, लेकिन हमने देखा कि हमारी टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी काफी इमोशनल हैं और आखों से आंसू निकल रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी को इमोशनल देख मुझे पता चला कि चेन्नई सुपर किंग्स कैप्टन कूल के लिए कितना मायने रखती है… चेन्नई सुपर किंग्स महेन्द्र सिंह धोनी के दिल के काफी करीब है.

‘महेन्द्र सिंह धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम नहीं, बल्कि फैमली की तरह है’

साथ ही इमरान ताहिर कहते हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम नहीं, बल्कि फैमली की तरह है. वह पल हम सबके लिए काफी इमोशनल था… क्योंकि हमने कभी इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी को इमोशनल नहीं देखा था. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के वीडियो में इमरान ताहिर के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: धोनी को प्लेऑफ में रोकना नहीं है आसान! गजब के हैं आंकड़े, लेकिन क्या हार्दिक पांड्या…

IPL 2023 1st Qualifier: चेन्नई के कॉन्वे-गायकवाड़ से होगी गुजरात के राशिद-शमी की टक्कर, जानें आमने-सामने के आंकड़े



Source link

Previous articleRussians could face revolt as Putin’s ‘butcher’ calls for martial law over Ukraine
Next articleGuru Pradosh Vrat 2023: Date, Puja Muhurat, Significance And Rituals For The First Pradosh Vrat of June 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here