IPL 2023, Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव किया है. न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमिसन की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ सिसांदा मगाला को टीम का हिस्सा बना लिया है. काइल जैमिसन की चोट के चलते यह फैसला लिया गया है. न्यूज़ीलैंड के काइल जैमिसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2022 में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्हें बैक इंजरी हुई थी. 

1 करोड़ में खरीदे गए थे काइल जैमिसन

16वें सीज़न में चोट के चलते सीएसके का हिस्सा न हो पाने वाले काइल जैमिसन को चेन्नई ने 2022 में हुए मिनी ऑक्शन में 1 करोड़ रूपए की कीमत में खरीदा था. हालांकि, आईपीएल को करीब देखकर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है. साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ सिसांदा मगाला आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहेंगे. 

काइल जैमिसन की होगी सर्जरी

बैक इंजरी से परेशान काइल जैमिसन की अब सर्जरी होगी, जिसके चलते वो करीब 4 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. जैमिसन को 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया था. उस सीज़न उन्होंने 9 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 9 विकेट लिए थे और बल्लेबाज़ी में महज़ 16.25 की औसत से रन बनाए थे. गेंदबाज़ी में उनकी इकॉनमी 9.60 की रही थी. इसके बाद, उन्होंने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था. वहीं सिसांदा मगाला की बात करें तो वो टी20 के अनुभवी खिलाड़ी हैं. 

ऐसा रहा सिसांदा मगाला का करियर 

सिसांदा मगाला ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए कुल 5 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 6 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 3 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने अब तक कुल 127 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 23.95 की औसत से 136 विकेट चटकाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Cricket News: क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी की हो गई मौत, पिछले डेढ़ महीने में खेल के दौरान गई 8 की जान



Source link

Previous articleNo opposition front is possible without Congress: Jairam Ramesh | India News – Times of India
Next articleSuryakumar Yadav To Be Dropped From Team India’s ODI Squad? Rohit Sharma Makes BIG Statment After IND vs AUS 2nd ODI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here