Multan Sultans vs Lahore Qalandars, Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 को लाहौर कलंदर्स ने जीत लिया है. लाहौर ने लगातार दूसरी बार पीएसएल का टाइटल अपने नाम किया है. एक बेहद मजेदार ने मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को एक रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग जीत लिया. इस मैच के सबसे बड़े हीरो लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी रहे, जिन्होंने न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में एक तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल जिताने में भरपूर मदद की.

इस मैच में शाहीन ने पहले 15 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 44 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 4 विकेट भी हासिल किए. आइए हम आपको बताते हैं कि पीएसएल जीतने वाली टीम को कितने रुपये का इनाम मिलेगा. पीएसएल 2023 को जीतने वाली टीम लाहौर कलंदर्स को 12 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम दिया जाएगा, वहीं, दूसरे नंबर की टीम यानी मुल्तान सुल्तान्स को 4 करोड़, 80 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

आइए हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में किन-किन खिलाड़ियों को कौन-कौन सा अवॉर्ड दिया गया है.

  • इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शाहीन अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
  • बैटर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मोहम्मद रिजवान को दिया गया.
  • बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब इहसानुल्लाह को दिया गया.
  • ऑलराउंडर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब इमाद वसीम को दिया गया.
  • फिल्डर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किरोन पोलार्ड को दिया गया.
  • विकेटकीपर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मोहम्मद रिजवान को दिया गया.
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अब्बास अफरीदी को दिया गया.
  • स्प्रिट ऑफ क्रिकेट का खिताब पेशावर ज़ल्मी को दिया गया.
  • अंपायर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब एलेक्स व्हार्फ को दिया गया. 

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब इहसानुल्लाह को दिया गया. आपको बता दें कि पीएसएल के इस सीजन में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं, लेकिन फिर भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पीएसएल इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज को दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बैंगलोर ने सिर्फ 16वें ओवर में 189 रन बनाकर गुजरात को 8 विकेट से दी मात, सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में खेली 99 रनों की शानदार पारी



Source link

Previous articleIsl: High time ISL has promotion and relegation: AIFF president Kalyan Chaubey | Goa News – Times of India
Next articleBeen a long road to recovery, in more ways than one. But! 4 years clean from meth.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here