<p><strong>IND vs AUS 2nd ODI:</strong> भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यहां के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें 19 मार्च यानी कल आमने-सामने होंगी. यहां टीम इंडिया पहले भी नौ मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें सात मुकाबलों में उसे जीत और एक मुकाबले में हार मिली है. यहां टीम इंडिया का एक मुकाबला टाई भी रहा है. <em><strong>यहां हम इसी रोमांचक टाई मैच की कहानी बयां कर रहे हैं…</strong></em></p>
<p>साढ़े चार साल पहले (अक्टूबर 2018) इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थी. तब भारत के कप्तान विराट कोहली थे. कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. रोहित शर्मा (4) और शिखर धवन (29) के रूप में शुरुआती दो विकेट 40 रन के कुल योग पर गंवाने के बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाला और 129 गेंद पर 157 रन की नाबाद पारी खेली. दूसरे छोर से उन्हें अंबाती रायडू (73) के अलावा अन्य किसी बल्लेबाज का ज्यादा साथ नहीं मिला. कोहली ने अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन पर पहुंचाया था.&nbsp;</p>
<p><strong>वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर की धमाकेदार बल्लेबाजी</strong><br />यहां विंडीज बल्लेबाजों ने 322 रन के टारगेट का पीछा बेहद सूझबूझ के साथ किया. नियमित अंतराल में विकेट गिरने के बावजूद विंडीज टीम ने रन रेट 6 से ऊपर बनाए रखा. यहां वेस्टइंडीज टीम ने 12 ओवर में 78 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से शाई होप और शिमरोन हेटमायर पिच पर ऐसे चिपके कि 119 गेंद पर 143 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली. इस साझेदारी ने वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में ला दिया. हेटमायर 64 गेंद पर 94 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही मैच में भारत ने वापसी कर ली.</p>
<p><strong>उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा मैच<br /></strong>221 रन के कुल योग पर हेटमायर (94) आउट हुए थे. इस वक्त विंडीज टीम को 109 गेंद पर 101 रन की दरकार थी. यहां स्कोर में 32 रन और जुड़े ही थे कि रोवमैन पॉवेल (18) भी चलते बने. इसके बाद जेसन होल्डर ने धीमी पारी खेलते हुए शाई होप्स के साथ 47 रन की साझेदारी की. यहां कप्तान होल्डर रन आउट हो गए. अब विंडीज टीम को 16 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी और उनके हाथ में 4 विकेट बाकी थे.</p>
<p><strong>आखिरी गेंद पर चौका और मैच टाई</strong><br />भारतीय गेंदबाजों ने 48वां और 49वां ओवर लाजवाब फेंका और नतीजा यह हुआ कि आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए अब 14 रन बनाने थे. आखिरी ओवर उमेश यादव फेंक रहे थे. इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर ही 7 रन आ गए. भारतीय टीम दबाव में आई लेकिन फिर उमेश ने एश्ले नर्स को पवलियन भेज कर फिर से भारतीय टीम के जीतने की उम्मीद बढ़ा दी. अगली गेंद पर शाई होप ने दो रन निकाले. अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए वेस्टइंडीज को 5 रन की दरकार थी. यहां शाई होप ने छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन वह चूके और गेंद चौके के लिए चली गई. इस तरह यह मुकाबला टाई हो गया.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p><strong><a title="Sachin Tendulkar: ‘क्या विराट ने अकरम, मैक्ग्रा और वॉर्न का सामना किया है?’ पाक दिग्गज ने कुछ इस तरह सचिन को बताया कोहली से बेस्ट" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/saqlain-mushtaq-verdict-on-greatest-batter-of-all-time-sachin-tendulkar-vs-virat-kohli-2360336" target="_self">Sachin Tendulkar: ‘क्या विराट ने अकरम, मैक्ग्रा और वॉर्न का सामना किया है?’ पाक दिग्गज ने कुछ इस तरह सचिन को बताया कोहली से बेस्ट</a></strong></p>



Source link

Previous articleदवाओं की ऑनलाइन मार्केट पर मंडरा रहा खतरा! FICCI ने केंद्र को लिखी चिठ्ठी, गिनाए फायदे
Next articleIndiana pulls away from Kent State to advance in March Madness

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here