IPL 2023 Records Lowest Total Score For A Player: आईपीएल 2023 खत्म होने की ओर है. इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में भिड़ेगी. आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ियों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर रिकॉर्ड बनाए. इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो पूरे सीजन में सिर्फ एक रन ही बना सके. ऐसे कुल 11 खिलाड़ी हैं.

आईपीएल के इस सीजन कुल 11 खिलाड़ी ऐसे रहे जो सिर्फ एक रन ही बना सके. हालांकि ये सभी गेंदबाज थे. दिल्ली कैपिटल्स के इशांत शर्मा और मुस्तफिजुर रहमान ने सिर्फ एक-एक रन बनाया. इशांत ने 8 और रहमान ने 2 मैच खेले. चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर, राजस्थान रॉयल्स के अब्दुल बासिथ और पंजाब किंग्स के मोहित राठी ने भी एक-एक रन बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज भी एक-एक रन ही बना सके. युधवीर सिंह, नाथन एलिस, फारूकी और वरुण चक्रवर्ती भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

इस सीजन में करीब 29 खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. इस लिस्ट में जयदेव उनादकट, नूर अहमद, मुकेश कुमार, रोवमैन पॉवेल, हर्षल पटेलस मोहम्मद शमी और लिटन दास जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. अगर और रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो कई बड़े नाम ऐसे भी रहे जो अर्धशतक नहीं लगा रहे. 

गौरतलब है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फाफ डु प्लेसिस के नाम है. उन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए हैं. लिहाजा फिलहाल ऑरेंज कैप डु प्लेसिस के पास ही है. लेकिन गुजरात के पास एक और मौका है. अगर इसमें शुभमन गिल ने 9 रन बना दिए तो वे डुप्लेसिस को पीछे छोड़ देंगे. शुभमन ने 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 15 मैचों में 26 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें : GT vs MI Qualifier 2: खराब शुरुआत के बाद मुंबई ने कैसे पकड़ी लय? क्वालीफायर तक पहुंचने के पीछे ये रहे 3 बड़े कारण

 



Source link

Previous articleXiaomi’s Quarterly Revenue Declines 18.9 Per Cent As Global Demand For Smartphones Stalls
Next articleIIFA 2023: Inside Pics Of Hosts Abhishek Bachchan And Vicky Kaushal From The Show

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here