Najam Sethi On IPL and PSL’s Digital Rating: पाकिस्तान सुपर लीग का आठवां सीज़न खत्म हो गया है. बीते शनिवार यानी 18 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया था. लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच में लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने पीएसएल की मीडिया रेटिंग को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि पीएसएल की मीडिया रेटिंग आईपीएल से ज़्यादा है. उन्होंने कहा कि आईपीएल की डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन है और पीएसएल की 150 मिलियन से अधिक है.

नजम सेठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात करते हुए कहा, “आप यकीन करें, अभी आधा ही पीएसएल हुआ था. मैंने पूछा कि हमारी डिजिटल रेटिंग का क्या है? उन्होंने कहा कि जियो टीवी पर जब नजम सेठी शो होता था तो उसकी पॉइंट 5 या पॉइंट 6 रेटिंग आती थी. इसकी 11 से ज़्यादा रेटिंग आ रही है. आप खुद ही सोच लीजिए कि टीवी रेटिंग कहा तक पहुंच गई. जब ये पूरा होगा तो मेरा ख्याल है कि ये 18-20 तक पहुंच जाएगा.”

आईपीएल से ज़्यादा बताई पीएसएल की डिजिटल रेटिंग

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा जो डिजिटल रेटिंग थी, इसके बारे में हमें जो फीडबैक मिली है, हम जो मॉनीटर करते हैं, वो 150 मिलियन से ज़्यादा थी. ये कोई छोटी बात नहीं है. इसी स्टेज पर आईपीएल की डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन के करीब थी और हमारी 150 मिलियन से भी ज़्यादा है. यह पाकिस्तान के लिए बड़ी कामयाबी है.”

लगातार दूसरा खिताब जीती लाहौर कलंदर्स

गौरतलब है कि 2023 में खेले गए पीएसलए के आठवें सीज़न में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को फाइनल में हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. इससे पहले 2022 में भी लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांन को फाइनल में हराकर पीएसएल का खिताब अपने नाम किया था. 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम की हार पर ली चुटकी, लिखा Mitchell Storm में उड़ गई टीम इंडिया



Source link

Previous articleOver 10,000 Jobs On The Line As Largest Swiss Bank UBS Offers To Buy Credit Suisse For $1 Bn
Next articleYouTube Music’s New Update Can Auto-Download Recently Played Songs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here