Tilak Varma On Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस आईपीएल 16 में आज (26 मई) क्वालिफायर-2 के लिए गुजरात टाइटंस के सामने होगी. दोनों के बीच फाइनल का टिकट पाने के लिए यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा को लेकर बात की. तिलक वर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा उनके पसंदीदा सिक्स हिटर हैं. 

इसके अलावा तिलक ने टीम के कप्तान की बैटिंग पर भी बात की. तिलक वर्मा ने जियो सिनेमा पर बात करते  हुए कहा, “रोहित भैया बैटिंग को बहुत ही आसान बनाते हैं, वह मेरे पसंदीदा सिक्स हिटर हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, इससे मुझे मदद मिली है.” रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. वो अब तक 257 छक्के लगा चुके हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल 357 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं. 

रोहित शर्मा के साथ इस खिलाड़ी को बताया आइडियल

तिलक वर्मा रोहित शर्मा को अपना आइडियल मानते हैं. इसके अलावा तिलक बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना को भी अपना आइडियल मानते हैं. तिलक ने कहा, “रोहित शर्मा और सुरेश रैना मेरे आदर्श (Idols) और प्रेरणा हैं.”

शानदार फॉर्म में दिखे हैं तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा अब तक इस सीज़न अच्छे फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने मुंबई के लिए अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 42.86 की औसत और 153.85 क स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है, जो उनका हाई स्कोर 84* रनों का रहा है. 

20 वर्षीय तिलक वर्मा अपना दूसरा आईपीएल सीज़न खेल रहे हैं. इसस पिछले यानी अपने डेब्यू आईपीएल सीज़न में ही तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. आईपीएल 2022 के 14 मैचो में तिलक वर्मा ने 2 अर्धशतकों की मदद से 397 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

GT vs MI: अहमदाबाद में हाई स्कोरर हैं गिल, शमी ने नाम सर्वाधिक विकेट, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के 10 आंकड़े



Source link

Previous articleTwitter engineering boss Foad Dabiri quits day after DeSantis launch glitches
Next articleBiden ad touting personal accountability resurfaces after claiming he’s ‘blameless’ on debt

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here