Vaibhavi Upadhyaya Accident Update: ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की जान 23 मई को एक सड़क दुर्घटना में चली गई. बहुत कम उम्र में दुनिया को छोड़ जाने की वजह से उनके परिवार, दोस्तों में शोक की लहर है. वैभवी अपने मंगेतर के साथ उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में  हिमाचल प्रदेश की तीर्थन घाटी घूमने जा रही थीं. उसी दौरान बंजार के पास सिधवा में उनकी गाड़ी में कंट्रोल खो दिया और गाड़ी 50 फुट गहरे खाई में गिर पड़ी और वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई.

अब इस हादसे में कुछ नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं. कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि वैभवी गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. एसपी ने अपने बयान में कहा- ”वैभवी गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलना चाहती थीं, लेकिन उनके सिर पर चोट लग गई, जो जानलेवा साबित हुई. उन्हें बंजार के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.”

पुलिस ने यह भी कहा कि गाड़ी हाई स्पीड में चलाई जा रही थी और इसी वजह से यह हादसा हुआ है. इस एक्सीडेंट में वैभवी ने तो दम तोड़ दिया, लेकिन उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी की जान बच गई. उन्हें बस हल्की चोटें आई हैं. पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है.

वैभवी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थीं. उन्होंने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के अलावा ‘CI’D, ‘अदातल’, ‘क्या कसूर है अमला’ का जैसे शो भी किए थे. टीवी शोज के अलावा वैभवी ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ में भी काम किया था.

यह भी पढ़ें-अली बाबा…’ के एक साल पूरा होने पर Sheezan Khan को आई तुनिषा शर्मा की याद, तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘हम सब दिल खोलकर रोए..’



Source link

Previous articleMaharashtra: तीन राज्यों में त्राहि… त्राहि.. त्राहिमाम! कब तक रहे जनता प्यासी, परेशान? | ABP News
Next articleकुंभ राशि वाले आर्थिक मामलों को जरूरत से ज्यादा गंभीरता से लेंगे, जानें आज का राशिफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here