Roopal Tyagi Shocked On Aditya Singh Rajput Death: स्प्लिट्सविला सीजन 9 के कन्टेस्टेंट रह चुके एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत की खबर से हर कोई हैरान है.वहीं सपने सुहाने लड़कपन के की एक्ट्रेस रूपल त्यागी ने भी एक्टर की मौत पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि वह शॉक में है, क्योंकि कुछ वक्त पहले ही उनकी एक पार्टी में आदित्य से मुलाकात हुई थी.

एक्टर  की मौत पर क्या बोलीं रूपल त्यागी

रूपल त्यागी ने बताया कि वह एक्टर आदित्य को हाल ही में एक पार्टी में मिली थीं. ऐसे में वह शॉक में हैं और लगातार अपने सर्कल को कॉल कर पता कर रही हैं कि आखिर आदित्य के साथ क्या हुआ था. ईटाइम्स के मुताबिक एक्ट्रेस रूपल ने बताया-‘यह मेरे लिए बड़ा शॉक है. मैं अभी भी अपने दोस्तों को फोन कर इस बारे में पता कर रही हूं कि ये खबर सच भी है? यह अनरियल लग रहा है. मैं उनसे हाल ही में एक पार्टी में मिली थी और अब उनके बारे में मुझे ये सुनने को मिल रहा है. जिंदगी अनप्रिडिक्टेबल है. मुझे अभी भी नहीं पता कि उनके साथ हुआ क्या’ 


 

कॉमन फ्रेंड के जरिए मिली थी खबर

रूपल ने बताया ति उन्हें एक कॉमन फ्रेंड के जरिए इस खबर के बारे में पता चला. एक्ट्रेस ने कहा- ‘कुछ मिनट पहले मुझे एक दोस्त का कॉल आया था और उसने मुझसे इस बारे में पूछा कि क्या मुझे कोई जानकारी है?मैं तो क्लूलेस थी.’

पार्टी में ही हुई थी पहली मुलाकात

बता दें, रूपल ने आदित्य के साथ कभी  काम नहीं किया है. वह हाल ही में एक पार्टी के दौरान मिले थे. रूपल ने बताया कि वह एक्टर की क्लोदिंग ब्रैंड के प्रमोशन के सिलसिले में उनसे मिली थीं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया था. हाल ही में मैं उनके ब्रैंड की पार्टी  में उनसे मिली थी. हम दोनों एक दूसरे को प्रॉफेशनली जानते थे. इससे ज्यादा मैं उन्हें नहीं जानती थी. लेकिन मैं बहुत दुखी हूं उनके बारे में ये सुनकर कि अब वे नहीं रहे. उन्होंने मुझे अपना ब्रैंड प्रमोट करने का ऑफर दिया था.इतना ही नहीं उन्होंने मुझे अपने ब्रैंड की एक जैकिट भी दी थी जिसे मुझे कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर प्रमोट करना था. मैं सच में बहुत हैरान हूं.’

ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर Aditya Singh Rajput की 32 साल की उम्र में मौत, स्प्लिट्सविला 9 से मिला था फेम



Source link

Previous articleApple to Unveil xrOS Along With Mixed Reality Headset at WWDC: Gurman
Next articleJio vs Airtel vs Vi vs BSNL: 400 रुपये से कम में हैं ये बेस्ट रिचार्ज प्लान, डेटा की टेंशन भी होगी खत्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here