Uorfi Javed Personal Life : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आज भले ही ऐश-ओ आराम की जिंदगी जी रही हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनकी जिंदगी किसी दोज़क से कम नहीं थी. अपनी बोल्डनेस की वजह से उर्फी ने ना सिर्फ समाज और रिश्तेदारों के ताने सुने, बल्कि अपने ही पिता के हाथों टॉर्चर झेला जिसका जिक्र वो कई बार कर चुकी हैं. पापा के हाथों के दिए उन जख्मों के निशान भले ही उर्फी के शरीर पर अब ना हों, लेकिन उनके जहन में आजतक जिंदा हैं. यही वजह है कि अपने पापा के साथ उर्फी के रिश्ते अब कुछ खास नहीं है. 

बेहोश हो जाती थीं उर्फी
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिर से अपने पापा के टॉर्चर पर बात की है और बताया कि वो उन्हें कितना मारते थे.  रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट शो में उर्फी ने बताया कि ‘कभी-कभी वो मार इस हद तक चली जाती थी कि हम बेहोश हो जाते थे या बेसुध हो जाते थे.  वो सिर्फ थप्पड़ नहीं मारते थे बल्कि बुरी तरह पीटते थे. जब आप बच्चे होते हैं तब आप लड़ नहीं पाते और आपके अंदर गुस्सा पैदा होता जाता है.’ 

एडल्ट साइट पर अपलोड हो गई थी फोटो
10 साल पहले का एक किस्सा शेयर करते हुए उर्फी ने बताया कि ‘मैंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें मैंने ट्यूब टॉप पहना हुआ था. उस फोटो को किसी ने पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. उस फोटो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी उसे जैसे का तैसा ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था. जब मेरे पापा को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे बहुत मारा, हालांकि ये मेरी गलती नहीं थी ये तो अपलोड करने वाले की गलती थी, मैं तो विक्टिम थी. पर मुझसे कहा गया कि मैंने खानदान का नाम खराब कर दिया. जब वो बुरी तरह पीटने लगे तो मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की.’ वैसे आपको बता दें कि उर्फी पहले भी अपने परिवार हुए जुल्मों पर खुलकर बात कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-Watch: बच्चों की वजह से सो नहीं पा रहीं Kritika Malik, सिर दर्द से हुईं बेहाल, आधी रात को बिगड़ी तबीयत



Source link

Previous articleProducer Sandiip Sikcand urges television show creators to ‘experiment’; says, “All our stories are the same, only the background changes” : Bollywood News – Bollywood Hungama
Next articleआकाशवाणी की रिटायर्ड अधिकारी और उनकी बेटी के फ्लैट में मिले शव, शरीर पर चोट के निशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here