Ankita Lokhande Pregnant: अंकिता लोखंडे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे ‘पवित्र रिश्ता’ शो से अर्चना के रोल में घर-घर पॉपुलर हुई थीं. अंकिता ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. अंकिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं वे हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में भी छाई रहती हैं. फिलहाल अंकिता के प्रेग्नेंसी की रुमर्स छाए हुए हैं हालांकि एक्ट्रेस या उनके पति विक्की ने इस बारे में कुछ ऑफिशियल नहीं किया है.

क्या अंकिता लोखंडे हैं प्रेग्नेंट?
अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की है. ये कपल हमेशा किसी ना किसी इवेंट्स में साथ नजर आता है और सुर्खियों में बना रहता है. विक्की को कई साल डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने दिसंबर 2021 में धूमधाम से शादी की थी. वहीं फैंस अंकिता के गुड न्यूज देने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है.

पर्स से बेबी बंप छिपाती नजर आईं अंकिता?
दरअसल अंकिता ने हाल में गोल्डन साड़ी में फोटो शूट कराए हैं जिनमें एक्ट्रेस पर्स से अपना बेबी बंप छुपाते हुए नजर आ रही हैं. ऐसे में लोगों का मानना है कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं. हालांकि ना तो एक्ट्रेस ना ही उनके पति विकी जैन ने  प्रेग्नेंसी की न्यूज कंफर्म की है. अगर अंकिता सच में प्रेग्नेंट है तो उनके फैंस के लिए ये बहुत बड़ी गुड न्यूज है.

 


अंकिता का सुशांत सिंह राजपूर के साथ भी था अफेयर
अंकिता लोखंडे का दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी अफेयर रहा था. दोनों की मुलाकात ‘पवित्र रिश्ता’ शो के सेट पर हुई थी. साथ काम करते-करते ये एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. अंकिता और सुशांत 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. फैंस को लगने लगा था कि जल्द ही ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध जाएगी.

हालांकि ऐसा नहीं हुआ और दोनों का ब्रेकअप हो गया. बाद में सुशांत ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. हालांकि 2020 में सुशांत का निधन हो गया. इसके डेढ़ साल बाद अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली थी. 

ये भी पढ़ें: – KKK13: रोहित शेट्टी के शो में होगा पहला एलिमिनेशन, ‘कुंडली भाग्य’ फेम इस एक्ट्रेस पर गिरेगी गाज!



Source link

Previous article5 Arrested Over Involvement In Fake Gold Smuggling From Assam: Cops
Next articleઅરુણાચલ પ્રદેશના તવાંગમાં દેખાયું મસ્તીખોર છોટે પાંડા

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here