Entertainment Top 5 News:  एंटरटेनमेंट की खबरों को जानने के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड रहता है. इस हफ्ते जहां एक के बाद एक तीन सेलेब्स की मौत ने टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया तो वहीं तारक मेहता शो में भी बड़ा बदलाव हुआ है. चलिए यहां  जानते हैं मनोरंजन जगत की इस हफ्ते की टॉप-5 खबरों के बारे में…

एक के बाद एक तीन सेलेब्स की मौत से दहली टीवी इंडस्ट्री
ये हफ्ता टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी शॉकिंग भरा रहा. इस हफ्ते एक के बाद एक तीन सेलेब्स की मौत ने हर किसी को दहला दिया. जहां सोमवार को एक्टर-मॉडल आदित्य सिंह राजपूत अपने घर के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले तो वहीं बुधवार सुबह ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्या की हिमाचल प्रदेश में एक्सीडेंट से मौत की खबर आई. इसके कुछ घंटे बाद बुधवार को ही फेमस एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से निधन की खबर ने हर किसी को गमगीन कर दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर…

तारक मेहता शो में बदला पोपटलाल का नाम
तारक मेहता शो इन दिनों काफी विवादों में है. वहीं शो में भी काफी ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस हफ्ते दिखाया गया कि  शो को मोस्ट पॉपुलर कैरेक्टर पोपटलाल का नाम बदला जा रहा है. ऐसे में पत्रकार पोपट को गोकुलधाम सोसाइटी के मेंबर्स ने ढेरों नाम सुझाते हैं. इतना ही नहीं पोपट के नामकरण को लेकर स्पेशली कॉमन एरिया में टैंट लगाया जाता है और फिर पोपट नेम सैरेमनी की अनाउंसमेंट भी होती है. . इस सीन को देख कर तो फैंस लोटपोट हुए ही. जेठालाल के पंच ने भी शो के फैंस काफी एंटरटेन किया. यहां पढ़ें पूरी खबर

यूट्यूबर अरमान मलिक के साथ हुआ हादसा
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस हफ्ते उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में अपने साथ हुए एक हादसे को बताया जिससे उनके फैंस टेंशन में आ गए. दरअसल अरमान मलिक अपने व्लॉग में बतया था कि पता पूछने के बहाने लड़कों ने उनकी गाड़ी का मिरर ओपन करवाया और फिर बातों में उलझाकर उनकी चेन स्नेचिंग कर ली.’ यहां पढ़ें पूरी खबर..

महीनों बाद अली बाबा गेटअप में नजर आए शीजान खान
तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में आरोपी एक्टर शीजान खान कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद इन दिनों अफ्रीका में स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान वो अनसीन पिक्चर्स शेयर कर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. इस हफ्ते उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर की है जिसमें वो सीरियल अली बाबा की कॉस्ट्यूम पहने नजर आए थे.. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘डर कहीं नहीं है, सिवाय दिमाग के.’ यहां पढ़ें पूरी खबर..

बिग बॉस 16 फेम गोरी नागोरी से हुई मारपीट
बिग बॉस 16 फेम गोरी नागोरी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की थी और फैंस को बताया था कि उनके जीजा ने उनके साथ अजमेर में मारपीट की. वहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया कि जब वे इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय सेल्फी लेकर उन्हें घर भेज दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें:-मंडली के साथ फोटो पोस्ट ना करने पर बिग बॉस 16 फेम Nimrit हुईं ट्रोल, अब बोलीं- ‘सच्ची दोस्ती का ढिंढोरा पीटने की जरूरत नहीं’



Source link

Previous articleAlaya F to share screen space with grandfather Kabir Bedi and mother Pooja Bedi for the first time : Bollywood News – Bollywood Hungama
Next articleFOX Orders Animal Control Season Two – WORLD SCREEN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here