Neha Marda About Brest Fedding: बालिका वधु से घर-घर में पहचान बनाने वाली नेहा मर्दा हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. जिसके बाद से वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. इसी साल अप्रैल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया था और ये खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से शेयर की थी. अब नेहा मर्दा ने लोगों के सामने ब्रेस्टफीडिंग पर बात की है. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच ब्रेस्ट फीडिंग करना कोई क्राइम नहीं है. नेहा ने बताया बच्चे को स्तनपान कराने वाली मां, ‘देखने के लिए सबसे खूबसूरत चीज होती है.’

सार्वजनिक रूप से स्तनपान कराना नार्मल – नेहा मर्दा
नेहा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में ब्रेस्टफीडिंग पर बात करते हुए कहा, ‘सार्वजनिक रूप से स्तनपान कराने के संबंध में, मेरा मानना है कि मैं हमेशा अपने बच्चे को घर से दूध पिलाकर ही उसे बाहर ले जाऊंगी, लेकिन अगर हमारे बाहर रहने पर वो भूखी हो जाती है तो मैं उसे भूखा नहीं मरने दूंगी. मैं उसे खिलाने के तरीके अपनाऊंगी, लेकिन मैं बाहर निकलने से पहले उसे अच्छी तरह से दूध पिलाकर ले जाउंगी.’

‘इसमें जरा भी शर्म की बात नहीं है’
नेहा ने आगे कहा, ‘ये बहुत स्वाभाविक बात है. यदि आप सार्वजनिक रूप से अपने बच्चे को स्तनपान करा रही हैं, तो ये ठीक है. तुम कोई अपराध नहीं कर रहे हो. आप सिर्फ अपने बच्चे को खाना खिला रहे हैं जो भूखा है और ये बिल्कुल सामान्य है. दुपट्टे जैसे तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप स्तनपान के समय खुद को ढकने के लिए कर सकती हैं. मां को बच्चे को दूध पिलाते हुए देखना सबसे खूबसूरत बात है और इसमें जरा भी शर्म की बात नहीं है. वह मेरा मानना है.’

बता दें नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा नवंबर 2022 में की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसे बेहद खूबसूरत एहसास बताया था.

यह भी पढ़ें: ‘मोतियों से जड़ा गाउन और रॉयल वेडिंग…’, Priyanka Chopra ने क्यों की थी आलिशान अंदाज में शादी

 



Source link

Previous articleLegendary singer Tina Turner, “the Queen of Rock ‘n’ Roll,” dies at 83
Next articleVicky Kaushal Says He Wants To Learn “Massy Acting”. See Varun Dhawan’s ROFL Reply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here