Gori Nagori Attacked: बिग बॉस 16 फेम गोरी नागोरी ‘राजस्थान की शकीरा’ के नाम फेमस हैं. गोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने अमेजिंग डांस वीडियो भी फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. हालांकि इस बार इस डांसर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो शेयर की है जिसे देखकर फैंस सन्न रह रहे हैं. दरअल गौरी ने वीडियो में बताया है कि उन पर 22 मई को उनके ब्रदर इन लॉ ने हमला किया था.

गोरी ने वीडियो में बताया है कि कैसे 22 मई को जब वह अपनी बहन की शादी के लिए अजमेर के किशनगढ़ पहुंची तो उन पर और उनकी टीम पर उनके ब्रदर इन लॉ और उसके दोस्तों ने हमला कर दिया. डांसर ये भी बताती है कि जब वह शिकायत करने पुलिस के पास गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सेल्फी लेकर उसे वापस भेज दिया.
गोरी ने अपने जीजा पर लगाया मारपीट का आरोप
गोरी ने अपने इंस्टा पर जो वीडियो पोस्ट किया है वो किसी शादी के फंक्शन का लग रहा है. वीडियों में कुल लोग कुर्सियों को उठाकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए गोरी ने हिंदी में लंबा नोट भी लिखा है. गोरी ने लिखा है, “ हेलो दोस्तों मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो तो इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं.

दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी जैसे कि मैं Merta सिटी रहती हूं और मेरे Father और भाई नहीं है तो मेरा एक बड़े जीजा जावेद हुसैन है जिन्होंने बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा तो मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है. उन्होंने किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर मेरे जीजू और उनके दोस्तों और भाई ने हमला कर दिया.


पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत
गोरी ने आगे लिखा है, “मैं शिकायत दर्ज कराने गई तो पुलिस वालों ने मेरी शिकायत नहीं ली और कहा कि घर का मामला है घर में निपटा लो. पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला की सेल्फी लो.  मैं एक अकेली लड़की हूं घर में मेरी मां है और हमें इन सब लोगों से खतरा है. अगर मुझे, मेरी मां और मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार ये लोग होंगे जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं.

गोरी ने राजस्थान सरकार से मदद की लगाई गुहार
 गौरी आगे लिखती हैं, “बस यही गुजारिश करूंगी कि राजस्थान के लोग  मुझे सपोर्ट करें. मैं राजस्थान सरकार से और सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी यही अपील करती हूं कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाए और जिसकी गलती है उसको सजा मिले मेरी जान को खतरा है राजस्थान सरकार.”

ये भी पढ़ें: आंधी-बारिश में फंसीं रुबीना दिलैक की छोटी बहन Jyotika Dilaik, बोलीं- वर्ना पूरी रात यहीं रुकना पड़ेगा…



Source link

Previous articlePakistan: 10 killed in avalanche in Pakistan’s Gilgit-Baltistan region – Times of India
Next articleHeadaches After Exercise: Causes And How To Prevent Them

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here