Vidisha Srivastava Pregnant: पिछले साल फरवरी में नेहा पेंडसे के ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो से आउट होने के बाद विदिशा श्रीवास्तव की बतौर अनीता भाभी एंट्री हुई थी. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक विदिशा श्रीवास्तर प्रेग्नेंट हैं और उनकी ड्यू डेट जून में है. हालांकि शादी की तरह ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी चुप्पी साधी हुई है.

विदिशा श्रीवास्तव हैं प्रेग्नेंट!
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विदिशा ने  सायक पॉल के साथ दिसंबर 2018 में अपने होम टाउन बनारस में शादी की थी. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक शो के एक सूत्र ने जानकादी दी है, “विदिशा की प्रेग्नेंसी को 6 महीने हो गए हैं. लोगों कोअभी तक इसका पता नहीं चल पाया हैं क्योंकि उनका बेबी बंप बहुत क्लियर नहीं है. डिलीवरी के बाद वह करीब तीन महीने का मैटरनिटी ब्रेक लेंगी. हम एपिसोड और उसके सीन्स का एक बैंक पहले से तैयार रखेंगे ताकि ब्रेक शो को प्रभावित न करे. जब सौम्या टंडन (असली अनीता भाभी) चार महीने के मैटरनिटी ब्रेक पर गईं तो ठीक ऐसा ही हमने किया था.”

 


क्या विदिशा शो छोड़ेंगी?
विदिशा का शो छोड़ने का कोई प्लान नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, “प्रोडक्शन हाउस किसी भी रिप्लेसमेंट पर विचार नहीं कर रहा है क्योंकि ये श्योर है कि वे अपने ब्रेक के बाद शो में वापसी करेंगी.”

शो में तीन एक्ट्रेस ने निभाया है अनीता भाभी का रोल
बता दें कि भाबीजी घर पर है! में अब तक तीन एक्ट्रेस अनीता भाभी का किरदार निभाते नजर आई हैं. शो ने 2015 में सौम्या टंडन के साथ इस शो की शुरुआत की थी. हालांकि सौम्या ने 2020 में शो छोड़ दिया था. इसके बाद नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ली थी. दो साल बाद फरवरी 2022 में नेहा ने भी शो छोड़ दिया और फिर विदिशा ने किरदार निभाने के लिए शो में एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें:Zwigato Box Office Collection: कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, ओपनिंग डे की कमाई जानकर लगेगा झटका

 





Source link

Previous article‘बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं’, सोनाली के इस बयान पर फूटा उर्फी का गुस्सा, दिया करारा जवाब
Next articleEXCLUSIVE: After ‘Saare Bolo Bewafa’, Aroosa Khan to appear in the song ‘Phone Mila Ke’ with Raftaar : Bollywood News – Bollywood Hungama

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here