The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी लेटेस्ट फिल्म भीड़ को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस बीच राजकुमार राव और आशुतोष राणा ‘भीड़’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंचे. इस दौरान डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भी मौजूद रहे. बातचीत के दौरान राजकुमार राव ने बताया कि शूट के दौरान आशुतोष ने सच उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था.

राजकुमार को शूट के दौरान पड़ा था थप्पड़

‘द कपिल शर्मा शो’ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राजकुमार से कपिल शर्मा पूछते हैं, ”ट्रेलर में हमने देखा कि एक सीन में राजकुमार राव को आशुतोष राणा थप्पड़ मारते हैं. क्या सीन करते वक्त आपको लगा कि कहीं उन्हें रियल थप्पड़ ना लग जाए?” इसके बाद राजकुमार कहते हैं, ”मुझे सच में मारा था.” ये बात सुनकर कपिल शर्मा हैरान रह जाते हैं. फिर इसके बाद आगे की कहानी आशुतोष राणा सुनाते हैं.


आशुतोष राणा ने सुनाई पूरी कहानी

आशुतोष राणा कहते हैं, ”मैं मार नहीं रहा था. मैंने कहा कि मत करो, लेकिन ये इतने ईमानदार एक्टर हैं कि उन्होंने कहा मारिए सर. मेरे मना करने के बाद भी ये नहीं मान रहे थे. इसके बाद अनुभव जी ने कहा कि जब वह कह रहा है, तो मार दो.” आशुतोष राणा की ये बात सुनकर कपिल शर्मा और सेट पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म भीड़

बताते चलें कि फिल्म भीड़ में साल 2020 में कोविड के दौरान देश की हालत को बयां किया जाएगा, जो ट्रेलर देखने से साफ पता चलता है. इस मूवी के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा है. ये फिल्म 24 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले राजकुमार राव फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग में नजर आए थे जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया.

यह भी पढ़ें-Alia Bhatt Video: रेखा ने आलिया भट्ट को बताया फ्यूचर लीजेंड, ‘ब्राह्मस्त्र’ एक्ट्रेस ने दिया ये मजेदार रिएक्शन





Source link

Previous articleEPL: Saka stars as rampant Arsenal move eight points clear | Football News – Times of India
Next articleइस सिंगर ने दोस्त में ही ढूंढ लिया था दूल्हा, जानें क्यों पहनती हैं पगड़ी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here