Nimrit Kaur Ahluwalia: एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थी. इस शो के बाद से वे काफी बिजी हैं. हाल ही में उनका नया गाना ‘ज़िहाले-ए-मिस्किन’ भी रिलीज हुआ है. जिसमें उनके काम की खूब वाहवाही भी हो रही है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16 के बाद अपनी लाइफ और अपनी मडंली के बारे में भी तमाम बातें कीं.

30-40 साल बाद अपने काम पर गर्व चाहती हैं निमृत
ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान निमृत कौर से पूछा गया था कि कुछ नया साइन करने के लगातार दबाव के बीच वह अपनी पसंद कैसे बना लेती है तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने 5 साल तक पढ़ाई की और उस दौर में कड़ी मेहनत की, फिर उन सब को छोड़ के मैं यहां आई और अपना करियर शुरू किया. इसका मतलब यह है मैं यहां कितना होना चाहती हूं.ये जुनून से ज्यादा था. मैं वास्तव में एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी और इस जगह में होना चाहती थी. सच कहूं तो मैं लाइफ को कैसे देखती हूं, मैं वास्तव में कुछ छोड़ना चाहती हूं अच्छा काम पीछे 30-40 सालों के बाद मेरे काम पर मुझे गर्व हो सके.”

मंडली से दोस्ती पर क्या बोलीं निमृत कौर
 निमृत ने शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान, एमसी स्टेन, साजिद खान और अब्दु रोज़िक के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि कि कैसे वह लगातार निर्णयों और अपेक्षाओं से नाराज हैं. निमृत ने कहा, “सच कहूँ तो, कभी-कभी यह गुस्सा भी आता है जब आपको बेवजह कहा जाता है कि आपने उसे या उसे विश नहीं किया, तुमने ये नहीं किया वो नहीं किया. मुझे यह बहुत बचकाना लगत है. मुझे लगता है कि भावनाएं जुड़ी हुई हैं. लोगों ने हम पर अपार प्यार बरसाया है और उनकी भावनाएं हैं लेकिन मुझे लगता है कि जब आपकी दोस्ती सच्ची होती है तो आपको बिगुल बजाने की जरूरत नहीं है.

मुझे उनके लिए सोशल मीडिया पर स्टोरीज डालने की जरूरत नहीं है. मैं वहां एक्टिव नहीं हूं. अगर मैं एक दोस्त हूं तो मुझे उस दोस्त के लिए सार्वजनिक रूप से पेश आने की जरूरत नहीं है. मैं एक दोस्त हूं जो मेरे दोस्त के लिए वहां होगी जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी.”

मंडली के साथ फोटो पोस्ट नहीं करने पर ट्रोल होती हैं निमृत
उन्होंने आगे कहा कि मंडली के अन्य सदस्यों के साथ फोटो पोस्ट नहीं करने के लिए उन्हें कई लोगों द्वारा ट्रोल किया जाता है, लेकिन अब वह उनसे प्रभावित नहीं होती हैं. उन्होंने कहा, “कभी-कभी यह गुस्सा आता है, मेरी तो इतनी ट्रोलिंग कर रखी है, आपने इसको विश नहीं किया, वहां नहीं गए … लेकिन आप नहीं जानते कि उस समय मेरे लाइफ में क्या हो रहा है. क्या होगा अगर मैं उस समय ठीक नहीं हूं या मैं किसी और चीज में बिजी हूं. हो सकता है कि मैं उस समय कहीं काम कर रही हूं. मैं कर सकती हूं’ मैं शारीरिक रूप से वहां या मौजूद नहीं हूं लेकिन निश्चित रूप से मैं अपने दोस्तों के लिए वहां हूं.

 अब, मैंने सोचना छोड़ दिया है और यह ठीक है. ट्रोल करना है कर लो, अगर मैं चाहती हूं कि मैं पहले ही कर चुकी हूं. सब कुछ सोशल मीडिया पर नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि हम एक रियलिटी शो में थे और आपने हमें अपने दांत ब्रश करते हुए भी देखा था, लेकिन अब हम अपने घर पर हैं और हर समय सब कुछ शो नहीं किया जा सकता है.”

ये भी पढ़ें: Uorfi Javed को इतना पीटते थे पिता कि बेहोश हो जाती थीं एक्ट्रेस, बोलीं- वो थप्पड़ नहीं मारते थे…

 



Source link

Previous articleFT Admin – Job Training Center Coordinator
Next articleBipasha Basu’s heart-warming video captures daughter Devi’s joyful car ride on Karan Singh Grover’s lap : Bollywood News – Bollywood Hungama

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here