The Kapil Sharma Show: मंदाकिनी, राज कपूर की खोज मानी जाती हैं. राज कपूर ने मंदाकिनी को उनकी डेब्यू फिल्म में ही लीड रोल दे दिया था. इस फिल्म में राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर के साथ मंदाकिनी नजर आई थीं. अब जब हाल ही में मंदाकिनी वर्षा उसगांवकर और संगीता बिजलानी के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची तो उन्होंने अपने करियर और अपनी लाइफ की कई ऐसे किस्सों के बारे में खुलासा किया जो किसी को नहीं पता थे. इसी बीच मंदाकिनी ने एक ऐसे किस्से के बारे में बताया जो शायद आपको चौंका दे.

सब मेरी फिक्र कर रहे थे – मंदाकिनी
मंदाकिनी ने उनके पिता द्वारा उन्हें गोली मार देने की अफवाह के बारे में खुलासा करते हुए बताया, ‘ये खबर फैली कि मेरे पिता ने मुझे गोली मार दी. जब मैं सेट पर पहुंची तो हर कोई मेरे पास आकर पूछने लगा कि क्या मैं ठीक हूं. मुझे नहीं पता था कि वो सभी मेरे लिए इतने चिंतित क्यों थे और बाद में मुझे इस अफवाह के बारे में पता चला.’

पहली ही फिल्म में मिला था फिल्मफेयर नॉमिनेशन
मंदाकिनी को उनकी पहली ही फिल्म राम तेरी गंगा मैली में उनकी एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेशन मिला था. इस फिल्म में मंदाकिनी ने काफी बोल्ड सीन दिए थे. कपिल शर्मा ने शो में ये भी खुलासा किया कि इस फिल्म में जहां मंदाकिनी नहाती हुई नजर आ रही थीं उस झरने का नाम एक्ट्रेस के नाम पर रख दिया गया था. इसके अलावा मंदाकिनी ने कपिल शर्मा शो में कई किस्से शेयर किए.

कपिल शर्मा ने संगीता बिजलानी की फिल्मों को लेकर किया मजाक
इस शो में कपिल ने मजाक में कहा कि संगीता बिजलानी की कई फिल्मों में क्राइम से रिलेटेड टाइटल थे जैसे कातिल, जुर्म, हथियार. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से मजाक में पूछा कि क्या आपने कभी कंफर्म नहीं किया कि ये स्क्रीन राइटर्स ही थे या जेल से छूटे थे सारे. ये सुनकर संगीता भी हंसने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: Aditya Singh Rajput की मौत की खबर से सदमें में सेलेब्स, अशोक पंडित बोले- ‘विश्वास नहीं हो रहा’



Source link

Previous articleThe U.S. deported him. A Korean court says his adoption agency owes him.
Next articleJharkhand Class 12th Arts and Commerce Out; List of Toppers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here