Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के सुपरहिट क्विज रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14’  के लेटेस्ट एपिसोड में एक मजेदार वाकया हुआ. इस बार शो में एक कंटेस्टेंट ने शो के होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ही फटकार दिया. बिग बी कंटेस्टेंट की बातें सुनकर इतने परेशान हो गए कि वो शो छोड़कर जाने लगे. केबीसी के दर्शक भी ये नजारा देख हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. 

जब बिग बी का हुआ स्कूल हेडमास्टर से सामना
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है. बड़े पर्दे पर उन्हें एंग्री यंग मैन का खिताब हासिल है. इस बीच वह केबीसी के होस्ट के रूप में भी घर-घर में सबके चहेते हैं. हाल में केबीसी में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से जबलपुर (मध्य प्रदेश) के राजेंद्र गुप्ता हॉटसीट पर बैठे थे. राजेंद्र एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल हैं जिसमें करीब 200 छात्र पढ़ते हैं. 

‘मोहब्बतें में खड़ूस प्रिंसिपल क्यों बने थे’
केबीसी में आते ही राजेंद्र ने खेल आगे बढ़ते ही बिग बी की एक फिल्म को लेकर उन्हें डांटना शुरू कर दिया. राजेंद्र ने कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की एक फिल्म देखी थी, जिसमें अमिताभ ने एक खतरनाक प्रिंसिपल का रोल निभाया था. वो एक खड़ूस और सख्त हेडमास्टर बने थे और सभी स्टूडेंट्स उनसे डरते थे. कंटेस्टेंट की बात सुनकर पहले तो अमिताभ हैरान रह जाते हैं फिर पूछते हैं कि वो ये सब उन्हें क्यों बता रहे हैं. इस पर राजेंद्र ने कहा कि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि स्टूडेंट्स प्यार ही तो करना चाहते थे. कंटेस्टेंट की बातें सुनकर अमिताभ दंग रह जाते हैं और कहते हैं, “मुझे नहीं खेलना….मुझे घर जाना है.” जब से ये आए हैं मुझे डांट पड़ रही है,”

आपने स्टूडेंट्स को प्यार नहीं करने दिया
राजेंद्र यही पर नहीं रूके और उन्होंने अमिताभ बच्चन को मोहब्बते फिल्म में उनके किरदार के लिए जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, “आपने भले रोल की डिमांड के हिसाब से काम किया लेकिन आपने प्यार को जीतने नहीं दिया, जिसकी वजह से फिल्म में आपने अपनी बेटी को खो दिया.” 

News Reels

गेम छोड़कर जाने लगे बिग बी
ये सुनकर बिग बी  हैरान रह जाते हैं फिर कहते हैं- “मैं सीरियसली अब केबीसी नहीं खेलना चाहता हूं…” अमिताभ बच्चन की बात सुनकर राजेंद्र उन्हें रोक लेते हैं और कहते हैं कि आप शो की शान हैं और कंटेस्टेंट्स के सपनों को पूरा करते हैं. केबीसी का ये एपिसोड दर्शकों के लिए काफी मनोरंजन से भरा रहा.

यह भी पढ़ें- Uunchai की कमाई में आया भारी उछाल, 5वें दिन ओपनिंग डे से ज्यादा रहा कलेक्शन



Source link

Previous articleNASA launches Artemis rocket on a mission to the moon
Next articleNASA heads back to moon with Artemis I launch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here