Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता में अक्षरा और अभिनव पर इल्जाम लगा था कि वे दोनों अबीर के माता पिता बनने लायक नहीं हैं. अभिमन्यु ने आरोप लगाया था कि दोनों अबीर की देखभाल अच्छे से नहीं कर रहे हैं, वे इस लायक ही नहीं कि अबीर का ख्याल रख सकें. लेकिन अब आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु और उसके परिवार पर एक बड़ा सवाल खड़ा होने वाला है. इसी के साथ ही ये रिश्ता में दिखाया जाएगा कि अबीर की जान को खतरा है.

अबीर और  रूही ने बनाया पॉपी संग गेम खेलने का प्लान

दरअसल, शो में दिखाया जाएगा कि अबीर बिरला हाउस पहुंचेगा जहां रूही के साथ उसका झगड़ा सॉर्ट हो गया है. ऐसे में दोनों भाई बहन अब पॉपी अभि के साथ  मिलकर गेम खेलेंगे. तीनों छुपनछुपाई खेलने का डिसाइड करेंगे जिसमें दीदा भी उनका साथ देगी. अब घर के सभी सदस्य लिविंग रूम में बैठे रहेंगे. वहीं अभि की टाइन होगी, अबीर और रूही दोनों छिपने के लिए घर के कोने ढूंढने लगेंगे. इस दौरान अबीर को एक पुराना बक्सा नजर आएगा. उस संदूक को वो खोलेगा और उसमें बैठ जाएगा. अब रूही को तो अभि ढूंढ लेगा लेकिन अबीर पूरे घर में कहीं नहीं दिखाई देगा. इस बीच अभि परेशान हो जाएगा.

दिल का मरीज अबीर, अब संदूक में जा फंसा

इधर, अबीर दिल की बीमारी से पहले से ही जूझ रहा है. वहीं वो संदूक में फंस गया है. इस दौरान अबीर संदूक से बाहर निकलने के लिए काफी हाथ पैर मारेगा, लेकिन संदूक का लेड इतना भारी होगा कि वो खुल ही नहीं पाएगा. वहीं अबीर की दो उंगलियां संदूक के ढक्कन से बाहर फंस जाएंगी. जिसे अभिमन्यु देख लेगा. 

अक्षरा को होगा अनहोनी का आभास

अब यहां अक्षरा को अनहोनी का आभास होगा तो वह तुरंत अभि के घर फोन मिलाएगी. जहां उसे पता चलेगा कि अबीर कहीं मिल नहीं रहा है. बस इसके बाद अक्षरा बावलों की तरह भागी भागी बिरला हाउस पहुंचेगी. अब क्या होगा? क्या अभि अबीर को बचा पाएगा? क्या अक्षरा अभि को इस गलती के लिए माफ कर पाएगी? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler Alert: सई-सत्या की हनीमून की तैयारियां शुरू, सवि ने भोलेपन में कह दी ये बात! अंबा फिर मचाएगी बवाल

 



Source link

Previous articleShaheen Afridi responds to concerns about dip in bowling speed
Next articleHDFC Bank Launches Special Edition FD With Upto 7.25% Interest Rates –Check Tenor, latest FD rates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here