Yeh Rishta Kya Kehlata hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी में नया मोड़ आ चुका है. वहीं अक्षरा इस वक्त दोराहे पर खड़ी है. एक तरफ अक्षरा का बीमार बेटा है जिसे बेहतरीन सर्जन की जरूरत है, वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु है, जो बेहतरीन सर्जन है लेकिन अक्षरा का अतीत उसे अपने बच्चे का इलाज अभि से कराने की इजाजत नहीं दे रहा. ऐसे में अभिनव ने अक्षरा को अभिमन्यु वाला रास्ता सुझाया है. लेकिन अक्षरा ने अभिनव को साफ कह दिया कि वह अभिमन्यु के पास अबीर को लेकर नहीं जाएगी. नहीं तो उसे उन्हीं तानों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में अभिनव कहता नजर आएगा कि क्या आप अबीर की जिंदगी के लिए भी ये कदम नहीं उठाएंगी?

बेखबर अभिमन्यु, यहां बुरी फंसी अक्षरा

अक्षरा ने किसी को भी अपने बच्चे की सच्चाई नहीं बताई है. अभि और अबीर का बॉन्ड काफी अच्छा है. कसौली जाने के बाद भी अबीर अभि को अपनी लाइफ के पल शेयर करता रहता है. लेकिन अब अबीर की तबीयत खराब है ऐसे में किस्मत ने अक्षरा को डॉ अभिमन्यु का सामना करने पर मजबूर कर दिया है. अक्षरा के हाथों में कसौली के डॉक्टर ने बेहतरीन 10 डॉक्टर्स की लिस्ट थमा दी है. अभिनव को उस लिस्ट में छठे नंबर पर अभिमन्यु का नाम दिखाई देता है. ऐसे में अभिनव खुश हो जाता है कि अब अबीर का इलाज सक्सेसफुल होगा. लेकिन अक्षरा अभिमन्यु को कॉन्टैक्ट करने से मना कर देती है. अक्षरा रोती चीखती चिल्लाती है. वहीं अभिनव अक्षरा को समझाता है  कि सवाल अबीर का है. अब क्या करेगी अक्षरा? क्या अक्षरा अपने बच्चे को अभिमन्यु के पास ले जाएगी?

आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अबीर के इलाज के लिए 20 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी जो कि अभिनव के पास नहीं होंगे. ऐसे में अक्षरा बौखलाती दिखाई देगी. इधर बिरला परिवार अभिमन्यु और आरोही को छुट्टियों पर भेजने की तैयारी करते दिखेंगे. अब अक्षऱा-अभिनव जब अबीर को लेकर अस्पताल पहुंचेंगे तो वहां डॉ अभिमन्यु नहीं मिलेंगे? क्या अक्षरा अपने बच्चे की जान बचा पाएगी? अगर हां तो क्या अपने अबीर की पहचान अभि से छिपा पाएगी? जानना काफी दिलचस्प  होगा.

ये भी पढ़ें : Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा की जिंदगी में अनुज का चैप्टर खत्म! रुपाली गांगुली के शो में आया नया ट्विस्ट



Source link

Previous articleBihar Board 10th Result 2023 Declared: Rumman Ashraf Of Sheikhpura Ranks 1st With 489 Marks
Next articleरेस में फिर आगे निकलीं अनुपमा, देखिए टॉप 5 में कौन-कौन सा शो हुआ शुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here