Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त काफी कॉम्प्लिकेटेड हो रखा है. आरोही गुस्से में है कि एक बार फिर से अक्षरा की वजह से उसका दिल टूटा है. आरोही ने ऐसे में अभिमन्यु से सगाई करने से फिलहाल इनकार कर दिया है. आरोही ने फैसला लिया कि उसे अभी सगाई के लिए थोड़ा और वक्त चाहिए. आरोही के इस फैसले से रूही पर असर पड़ा है. रूही को पिता चाहिए इस वजह से आरोही अभिमन्यु से सगाई करने के लिए मानी थी. लेकिन अक्षरा का एपिसोड बीच में होने के बाद सारा गेम ही बदल गया. अब रूही इस वजह से डिस्टर्ब हो गई है. रूही ने स्कूल में अपने एक क्लास मेट की पिटाई कर दी क्योंकि वो उसे पेरेंट्स के नाम पर चिढ़ा रहा था.  जिसके बाद स्कूल से रूही की कंप्लेंट आई. अब आरोही का गुस्सा आसमान चढ़ गया. जिसके बाद घर के सदस्यों ने उसे शांत कराया.

आरोही ने लिया ये फैसला

अब आगे क्या होगा? आगे अभिमन्यु को रूही के बारे में पता चलेगा तो वह रूही को कॉन्फिडेंस में लेने की कोशिश करेगा. लेकिन रूही साफ कहेगी कि उसने प्रॉमिस तोड़ा है तो वो भी तोड़ेगी. वहीं आरोही रूही की बातें सुन और गुस्से में आ जाएगी. जिसके बाद वो फैसला लेगी कि रूही को सबसे दूर बोर्डिंग स्कूल भेज दिया जाएगा. तो क्या अब अभिमन्यु की गलती की सजा आरोही छोटी सी रूही को देगी? इस बारे में गोयंका और बिरला दोनों परिवार डिसकस करते दिखाई देंगे.

आरोही का टूट गया है दिल, रूही को बोर्डिंग भेजने की होगी तैयारी 

आरोही कठोर मां बनकर दिखाएगी, वहीं मनीष गोयंका और बाकी सभी घर सदस्य आरोही से नाराज दिखाई देंगे. वहीं अक्षरा के बेटे को एक सपना आएगा. वह अपनी मम्मा को बताएगा कि उसने सपने में देखा कि कुछ गुंडे उसे उठा कर ले जा रहे हैं, तभी डॉक मैन आकर उसे बचाता है. ये सुन कर अक्षरा के मन का डर फिर से बढ़ जाएगा कि कहीं अबीर दोबारा अभि से मिलने की डिमांड न करे. क्योंकि इससे अभि को सच पता चलने का खतरा है. क्या अभिमन्यु को कभी अबीर की सच्चाई पता चल पाएगी? ये जानना बहुत दिलचस्प है.

ये भी पढ़ें : Kundali Bhagya: 20 साल आगे बढ़ा कुंड़ली भाग्य, Shraddha Arya के शो पर नजर आएंगे ये नए चेहरे



Source link

Previous articleSeasonal Flu: Dengue Returns As The Seasons Change While Influenza Is Still Rampant
Next articleHigh Sugar, Fat Diet Linked With Chronic Liver Disease: Study

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here